डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने क्रिसमस डे (Christmas Day) का जश्न बड़ी धूमधाम से मनाया, जिसमें ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल की मान नगर शाखा के छात्र शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
सांता क्लॉज और परियों की तरह सजे-धजे छात्र छात्राओं ने उत्सव की भावना को दर्शाया। इस मौके छात्रों ने विभिन्न प्रकार की फन एक्टिविटीज गेम्स का आनंद लिया। वहीं विभिन्न प्रकार की डेकोरेशन आर्ट एंड कल्चर द्वारा त्यार की गई प्रत्युतियाँ थी।
अवसर को मनाने के लिए प्रोत्साहित किया
श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों को इस मौके उपहार और चॉकलेट बांटे, जिससे बच्चों का ख़ुशी का कोई टिकना नहीं रहा। ग्रुप वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने क्रिसमस की बधाई देते हुए सभी को एकता, खुशी, शांति और भाईचारे के महत्व पर जोर देने को कहा हुए सभी को अपने परिवार के साथ इस सार्थक अवसर को मनाने के लिए प्रोत्साहित किया।