Khalistan Terrorist: पंजाब का कुख्यात आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, मुंबई/चंडीगढ़। Khalistan Terrorist Gang Member Arrest: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ ​​पवित्र बटाला के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी मुंबई से की गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

पकड़े गए आतंकी की पहचान गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले के जतिंदर सिंह उर्फ ​​ज्योति के तौर पर हुई है। ये आरोपी जुलाई 2024 में हथियार तस्कर बलजीत सिंह उर्फ ​​राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद से फरार था।

बटाला के जमीनी गुर्गों को हथियार मुहैया करा रहा

NIA ने जतिंदर की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के विदेश स्थित लांडा द्वारा गठित आतंकवादी गिरोह के सदस्य और बटाला के एक सहयोगी के रूप में की है, जो लांडा का करीबी सहयोगी है। एनआईए की जांच के अनुसार, जतिंदर सिंह पंजाब के लांडा और बटाला के जमीनी गुर्गों को हथियार मुहैया करा रहा था।

वह मध्य प्रदेश (एमपी) स्थित सप्लायर बलजीत सिंह उर्फ ​​राणा भाई से हथियार खरीद रहा था, जिसके खिलाफ हाल ही में इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

मध्य प्रदेश से दस पिस्टल

जांच में यह भी पता चला है कि जतिंदर सिंह ने मध्य प्रदेश से दस पिस्टल लाकर पंजाब के लांडा और बटाला के गुर्गों को दी थी। उसने एमपी से पंजाब में और भी हथियार तस्करी करने की योजना बनाई थी। लेकिन पिछले कई महीनों से एनआईए के लगातार सर्च ऑपरेशन की वजह से उसकी योजना नाकाम हो गई।

जतिंदर की गिरफ्तारी, हथियारों, गोला-बारूद, विस्फोटकों आदि की तस्करी और भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने को रोककर आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ को खत्म करने के एनआईए के प्रयासों में एक बड़ा कदम है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के आदे... Punjab News: गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाओं से निपटने के पीएसपीसीएल का बड़ा कदम Punjab News: बर्खास्त महिला कांस्टेबल की कोर्ट में पेशी के दौरान जबरदस्त हंगामा, चले थप्पड़-घूंसे Punjab News: गेहूं खरीद सीजन के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 8 लाख से अधिक किसानों की सुविधा के लिए किए ... Punjab News: 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेता डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा ‘प्रोजेक्ट जीवनजोत’ के द्वारा 268 बच्चों को दी नई जिंदगी- डॉ. बलजीत ... IKGPTU: पीटीयू में "मीडिया उत्सव 2025" में दिखा प्रोफेशनल्स एवं स्टूडेंट्स का सुमेल Punjab News: पंजाब के इस जिले में प्रतिबंधित कीटनाशक ज़ब्त, FIR दर्ज Aadhaar Card for Blue Drum: अब खरीदना है नीला ड्रम तो दिखाना होगा आधार कार्ड, जाने वजह