Punjab News: PWD का यह कर्मचारी बना PCS अधिकारी, लोक निर्माण मंत्री ने दी बधाई

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Harbhajan Singh ETO congratulated Executive Engineer Rohit Jindal on being selected as PCS officer

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यकारी इंजीनियर रोहित जिंदल (Rohit Jindal) को पंजाब सिविल सर्विस (PCS) अधिकारी के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर

मंत्री ने इस अवसर पर निरंतर सीखने और पेशेवर विकास के महत्व को रेखांकित किया। आज यहां अपने कार्यालय में रोहित जिंदल को सम्मानित करते हुए हरभजन सिंह ईटीओ ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उनकी असाधारण प्रतिबद्धता और मेहनत की प्रशंसा की।

प्रगति के लिए निरंतर प्रयास

मंत्री ने कहा कि रोहित जिंदल का कार्यकारी इंजीनियर से पीसीएस अधिकारी बनने तक का सफर यह दर्शाता है कि दृढ़ता और समर्पण के साथ किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अधिकारी की यह उपलब्धि अन्य लोगों को भी अपनी प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगी।

रोहित जिंदल, जो लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) में कार्यकारी इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे, ने इस अवसर पर अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीसीएस अधिकारी के रूप में चयनित होना उनके लिए गर्व का क्षण है।

उन्होंने इस उपलब्धि को अपने साथियों के निरंतर समर्थन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि वे समर्पण और ईमानदारी के साथ पंजाब के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के इस जिले में शराब की बिक्री पर रोक, जारी हुए आदेश Punjab News: पंजाब के वित्त मंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात, की ये अपील Punjab News: पंजाब में पूर्व SHO को कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा, जानें पूरा मामला Haryana News: हरियाणा में मेट्रो विस्तारीकरण का निर्माण कार्य आगामी, अधिकारियों को दिए निर्देश Jalandhar News: जालंधर भाजपा ने अपनी पार्टी के निगम चुनाव जीते पार्षदों का किया सम्मान Haryana News: CM ने जनता को दी सौगात, आज परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया Haryana News: हरियाणा सरकार की कचरे से बिजली बनाने की योजना के तहत आधुनिक संयंत्र किए स्थापित Haryana News: मुख्यमंत्री सैनी ने सुनी जन समस्याएं, दिए ये दिशा-निर्देश Punjab News: पंजाब, देश का औद्योगिक केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा, 3.92 लाख रोजगार के ... Punjab News: पंजाब के तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा क्रांति, ITI में दाखिलों में भारी वृद्धि