डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Punjab: पंजाब (Punjab) के 17 जिलों में अलर्ट (Alert in Punjab) जारी किया गया है। यह अलर्ट मौसम विभाग (IMD) की तरफ से जारी हुआ है। मौसम विभाग (IMD) ने पहाड़ों पर बर्फबारी को देखते हुए पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीयों के लिए खास अप्लीकेशन बंद, पंजाबी छात्रों पर पड़ेगा बड़ा असर
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बीते 24 घंटों में पंजाब का तापमान 6 डिग्री गिरा, जो सामान्य से 4.9 डिग्री कम है। वहीं, चंडीगढ़ के तापमान में 9.5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली, जो सामान्य से 6.4 डिग्री कम है। सभी जिलों का तापमान 12 से 18 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

इन इलाकों में बारिश का अनुमान
बीते 24 घंटों में पठानकोट में 5.4 एमएम, बठिंडा में 8.4, फतेहगढ़ साहिब में 2.5, फिरोजपुर में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि अन्य जगहों पर भी बादल बूंदाबांदी से लेकर 2 एमएम तक बरसे। अब आने वाले 2 दिनों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।
पंजाब के 17 जिलों में कोल्ड वेव और धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कई इलाकों में कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, जालंधर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और लुधियाना में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है।

यहां धुंध का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और लुधियाना में धुंध को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी जिलों के डीसी को ठंड से बचाव के लिए उपाय करने को कहा है।


