डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर में नगर निगम चुनाव में हुई जमकर धांधली के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि चुनाव में नियुक्त किए गए रिटर्निग अफसर ने जमकर धांधली करवाई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
अगर यह धांधली न हुई होती तो आम आदमी पार्टी (AAP) महज 5 सीट ही जीत पाती। कांग्रेस ने कहा है कि रिटर्निंग अफसरों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की जाएगी।
पुलिस से धमकी दिलवाई
प्रेस क्लब में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के जिला प्रधान राजेंद्र बेरी, कांग्रेस के विधायक प्रगट सिंह, विधायक बावा हेनरी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर और कांग्रेस लीगल सेल के परविंदर विग ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव में जमकर धांधली की है।
इसके अलावा कांग्रेस के उम्मीदवारों को डराया धमकाया और घरों में कैद करने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया। यही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों को पुलिस से धमकी दिलवाई गई।
बूथों में धांधली की गई
राजेंद्र बेरी ने कहा कि वार्ड 20 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन राजू ने पूरी गुंडागर्दी की। इस गुंडागर्दी में पुलिस ने साथ दिया और कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को समर्थकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। यही नहीं वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने खुलेआम शराब पैसा और कपड़े बांटे। इसके बाद मतदान वाले दिन बूथों में धांधली की गई।
नार्थ हलके के विधायक बावा हेनरी ने कहा कि वार्ड-80 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अश्वनी अग्रवाल का नामांकन ही वैलिड नहीं है। क्योंकि अश्विनी अग्रवाल ने अपने नामांकन फार्म में यह नहीं बताया है कि वह किस वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं।
वोटर लिस्ट में जमकर हेराफेरी
अश्विनी अग्रवाल के प्रस्तावक का भी ना तो वोट नंबर है ना ही उसका बूथ नंबर नामांकन फार्म में भर गया है। जिससे अश्वनी अग्रवाल का नामांकन ही वैध नहीं है, इसे रिजेक्ट होना चाहिए। इसके खिलाफ कोर्ट में केस करने जा रहे हैं।
जालंधर कैंट हलके के विधायक प्रगट सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी ने जमकर गुंडागर्दी की, जमकर धांधली की है। आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में जमकर हेराफेरी की। सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में ना तो वोटर की फोटो है ना वोटो का नंबर है ना ही उनका कोई एड्रेस है। जिससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री लिस्ट में धांधली करके अपने उम्मीदवारों को जिताया है।