Jalandhar News: जालंधर में रिटर्निंग अफसरों ने चुनाव में करवाई धांधली, कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, वार्ड-80 के अश्वनी अग्रवाल की पार्षदी खतरे में, कोर्ट जाने की तैयारी में कांग्रेस, देखें Live

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Returning officers rigged the elections in Jalandhar, Congress complained to the Police Commissioner

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर में नगर निगम चुनाव में हुई जमकर धांधली के खिलाफ कांग्रेस (Congress) ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि चुनाव में नियुक्त किए गए रिटर्निग अफसर ने जमकर धांधली करवाई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

अगर यह धांधली न हुई होती तो आम आदमी पार्टी (AAP) महज 5 सीट ही जीत पाती। कांग्रेस ने कहा है कि रिटर्निंग अफसरों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की जाएगी।

Rajinder Beri Congress
Rajinder Beri Congress

पुलिस से धमकी दिलवाई

प्रेस क्लब में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के जिला प्रधान राजेंद्र बेरी, कांग्रेस के विधायक प्रगट सिंह, विधायक बावा हेनरी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर और कांग्रेस लीगल सेल के परविंदर विग ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने निगम चुनाव में जमकर धांधली की है।

इसके अलावा कांग्रेस के उम्मीदवारों को डराया धमकाया और घरों में कैद करने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया। यही नहीं कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों को पुलिस से धमकी दिलवाई गई।

Ashwani Agarwal won the hearts of the people with a door-to-door campaign
Ashwani Agarwa

बूथों में धांधली की गई

राजेंद्र बेरी ने कहा कि वार्ड 20 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन राजू ने पूरी गुंडागर्दी की। इस गुंडागर्दी में पुलिस ने साथ दिया और कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ प्रधान को समर्थकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया। यही नहीं वार्ड में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने खुलेआम शराब पैसा और कपड़े बांटे। इसके बाद मतदान वाले दिन बूथों में धांधली की गई।

नार्थ हलके के विधायक बावा हेनरी ने कहा कि वार्ड-80 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अश्वनी अग्रवाल का नामांकन ही वैलिड नहीं है। क्योंकि अश्विनी अग्रवाल ने अपने नामांकन फार्म में यह नहीं बताया है कि वह किस वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं।

वोटर लिस्ट में जमकर हेराफेरी

अश्विनी अग्रवाल के प्रस्तावक का भी ना तो वोट नंबर है ना ही उसका बूथ नंबर नामांकन फार्म में भर गया है। जिससे अश्वनी अग्रवाल का नामांकन ही वैध नहीं है, इसे रिजेक्ट होना चाहिए। इसके खिलाफ कोर्ट में केस करने जा रहे हैं।

जालंधर कैंट हलके के विधायक प्रगट सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी ने जमकर गुंडागर्दी की, जमकर धांधली की है। आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में जमकर हेराफेरी की। सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में ना तो वोटर की फोटो है ना वोटो का नंबर है ना ही उनका कोई एड्रेस है। जिससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री लिस्ट में धांधली करके अपने उम्मीदवारों को जिताया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री का 92 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा Jalandhar News: पंजाब में इस चीज पर लगा प्रतिबंध, आदेश जारी Punjab News: पंजाब में AAP का फर्जी MLA गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Punjab News: पंजाब के कृषि मंत्री ने राइस मिलर्स के साथ की बैठक, लिया बड़ा फैसला Shaheedi Sabha: पंजाब डीजीपी ने श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका, सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा Gas Burner: गैस बर्नर की समस्या को आम न समझे, हो सकता है बड़ा हादसा Anupamaa: अनुपमा शो से फेमस एक्ट्रेस को रातोरात निकाला बाहर, फैंस ने इनको ठहराया जिम्मेदार Diljit Dosanjh: दोसांझ का 31 दिसंबर को होगा साल का अंतिम टूर, टिकटों की बुकिंग शुरू Punjab News: पंजाब में दलबदल कर AAP में शामिल होने वाले पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज Punjab Bandh: किसानों ने पंजाब बंद का किया ऐलान, 30 दिसंबर को ट्रेनें - बसें, सरकारी व निजी संस्थान ...