डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, भोगपुर ने सफलतापूर्वक 25 साल पुरे होने पर सिल्वर जुबली का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया, इस मौके ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ हुए, जिनका स्वागत स्कूल डायरेक्टर अमरीक सिंह, प्रिंसीपल चन्दर ज्योति एवं अन्य स्टाफ ने किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई तत्त पश्चात स्कूल डायरेक्टर द्वारा रिपोर्ट पढ़ी गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र और उनके अभिभावक मौजूद थे।
प्रयास करने के लिए प्रेरित किया
समारोह में छात्रों को शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में संस्थान का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोरियोग्राफी के साथ छात्रों ने शब्द गायन, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी डांस, देशभगति पर लघु नाटक जैसी कई प्रस्तुतियां पेश की। इस मौके ग्रुप वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों की सराहना की और सभी को ऐसे ही मेहनत और प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।