Weather Punjab: पंजाब के 17 जिलों में धुंध और कोहरे का अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Punjab: मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh) के लिए अलर्ट (Alert) जारी किया है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के बाद पंजाब-चंडीगढ़ में हुई बारिश के बाद औसत तापमान में 7.2 डिग्री की गिरावट आई है। जिसके बाद दिन का तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

मौसम विभाग (IMD) की माने तो बारिश के बाद अब पंजाब-चंडीगढ़ (Punjab) में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। पंजाब और चंडीगढ़ में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कुछ इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर रह सकती है।

इन जिलों में अलर्ट

चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के 17 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर और मलेरकोटला में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

रात के तापमान में बढ़ोतरी

पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छाने के बाद हीट लॉक की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके कारण रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है। न्यूनतम तापमान 2 से 5 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा था, आज बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया है।

इतना ही नहीं, पटियाला में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, अमृतसर में 13.7, पठाकोट में 11.7, फरीदकोट 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में यही तापमान 12.1 डिग्री रहा। लेकिन बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सभी शहरों का तापमान आज 13 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है।

Punjab Weather Update
Punjab Weather Update

चंडीगढ़ में बारिश

पंजाब के चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में 36.2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अमृतसर में 25.4 एमएम, लुधियाना में 23.4 एमएम, पटियाला में 24 एमएम, पठानकोट में 32.7 एमएम, एसबीएस नगर में 51.7 एमएम और मोहाली में 30 एमएम बारिश हुई।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। अब मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बहुत कम है। लेकिन, पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। जिसके बाद पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आएगी। पंजाब और चंडीगढ़ में रविवार से शीतलहर को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

Winter
Winter

धुंध का रहेगा अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से 31 दिसंबर तक धुंध का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ-साथ शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पंजाब-चंडीगढ़ के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है।

चंडीगढ़- हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 11 से 19 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

अमृतसर- हल्के बादल छाए रहेंगे, धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 9 से 18 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

जालंधर- आसमान साफ रहेगा। तापमान 10 से 18 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

लुधियाना- हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 11 से 19 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

पटियाला- हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 11 से 18 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

मोहाली- हल्के बादल छाए रहेंगे, बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 13 से 19 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
South Korea Plane Crash: रनवे पर फिसला प्लेन, आग लगने से 62 लोगों की मौत Punjab News: मुख्यमंत्री ने बठिंडा के पास सड़क हादसे में यात्रियों की मौत पर दुख किया व्यक्त, की ये ... Maharashtra News: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, घटना CCTV में कैद Punjab News: पंजाब सरकार ने कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए शुरू की नई पहलें Punjab News: साहिबजादो की याद में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने वीर बाल दिवस सारागढ़ी गुरुद्वारा ... Jalandhar News: सेंट सोल्जर एलीट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन Punjab News: वर्ष 2024 तक 12,809 एकड़ पंचायत भूमि से हटवाए गए अवैध कब्जे Punjab News: गाड़ी की टंकी आज ही करा ले फुल क्योंकि इस दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पंप Jalandhar News: जालंधर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्राले ने एंबुलेंस को मारी टक्कर; मौत Jalandhar News: जालंधर में बिजली की तारों से निकली चिंगारियां, कई जगह हुए ब्लास्ट