डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर (St. Soldier Group) डिवाइन पब्लिक स्कूल, टांडा में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया, जिसमें ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा (Anil Chopra), डॉ. केवल काजल, सेवानिवृत्त उप निदेशक स्वास्थ्य, और रामपाल सिंह, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन और मुख्य अतिथि अनिल चोपड़ा और अन्य गणमान्यों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कक्षा 11वीं की गुरलीन कौर, हर्षिता कौर, गुरकमल सिंह और इंद्रप्रीत सिंह समारोह के सूत्रधार थे। कक्षा 5वीं और 6वीं की छात्राओं ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया
कक्षा 4वीं की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 2वीं और 3वीं की छात्राओं ने हिंदी प्रेरक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया और कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने कव्वाली पेश की। कक्षा 7वीं के विद्यार्थियों ने पंजाबी लोकनृत्य “लुड्डी” पेश किया।
कक्षा 11वीं और 8वीं के विद्यार्थियों ने भांगड़ा पेश कर सब का मन मोहा। इतना ही नहीं, विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जो विद्यालय से पढ़कर अब अच्छे पदों पर आसीन हैं। अंत ग्रुप चेयरमैन श्री अनिल चोपड़ा ने स्कूल की सराहना करते हुए छात्रों को ऐसे ही अग्गे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।