डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) में बहुमत जुटाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अभी तक मेयर (Mayor) का नाम तय नहीं कर सकी है। उधर, शहर में दो कारोबारियों के नाम की चर्चा तेज है कि इन्हीं में से कोई एक मेयर बन सकता है। पहला नाम वेस्ट हलके के दलबदलू नेता का है, तो दूसरा नाम GST चोरी का आरोप झेल रहे नार्थ हलके के एक व्यापारी का है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhar) में मेयर की कुर्सी हासिल करने के लिए जालंधर, चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक लाबिंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी हाई कमान अभी तक फैसला नहीं ले सका है। जैसे जैसे मेयर के नामों की घोषणा में देरी हो रही, वैसे-वैसे दावेदारों में जंग भी तेज हो रही है। इस दौरान पैसों की बोली लगाने वाले जो दो नाम सामने आए हैं, वह नाम AAP हाई कमान के गले से नहीं उतर रहे हैं।
AAP में आ गए, लेकिन भाजपा में सैटिंग जारी
जालंधर वेस्ट हलके में भाजपा छोड़ कर AAP में आए एक कारोबारी चुनाव जीतकर पार्षद बन गया है, वह जालंधर से लेकर दिल्ली तक लाबिंग कर रहा है। चूंकि वेस्ट हलके में AAP ज्वाइन करने वाले उद्योगपतियों की भाजपा में अच्छी खासी सैटिंग है, जिससे अगर ये उद्योगपति मेयर बनता है तो AAP के वर्करों की कम भाजपा कार्यकर्ताओं की ज्यादा सुनवाई होगी।
सूत्र बता रहे हैं कि भाजपा छोड़कर भले ही AAP से कौंसलर बन गए हैं, लेकिन BJP शासित राज्यों में अभी भी बड़े बड़े ठेके लेकर वहां काम कर रहे हैं और भाजपा के एहसानों तले दब कर आम आदमी पार्टी को पैसों की धौंस दिखा रहा है। जिससे AAP अगर वेस्ट वाले दलबदलू नेता पर दांव खेलती है तो बाद में पछताना पड़ सकता है।
सज़ायाफ़्ता अधिकारी की गाड़ी में GST चोरी का खेल
अब जालंधर नार्थ वाले व्यापारी नेता की बात करें तो वह GST चोरी का आरोप झेल रहा है। एक्साइज डिपार्टमेंट में एक सज़ायाफ़्ता अधिकारी की गाड़ी में बैठकर नार्थ का यह व्यापारी टैक्स चोरी में शामिल रहा है। AAP का कौंसलर बनने के बाद उक्त व्यापारी मेयर की कुर्सी के लिए पैसों की बोली लगा रहा है।
जालंधर नार्थ वाले उद्योगपति के पास सिर्फ पैसा है, वहीं वेस्ट वाले व्य़ापारी नेता को बड़े नेता जी आज कल अपने साथ रख रहे हैं और बहुमत हासिल करवाने में उनकी बड़ी भूमिका दर्शा रहें हैं। इस सबके बीच उद्योगपति नेता जी का खरीदोफरोख्त करने संबंधी एक स्टिंग भी कैमरे में कैद हो चुका है। जिसकी अभी पुष्टि होनी शेष है क्यूंकि जिसके पास वह स्टिंग मौजूद है, वह भी बिकाऊ बताया जा रहा है।
AAP में है बेदाग छवि के कौंसलर
वैसे आम आदमी पार्टी के पास कई साफ सुथरे बेदाग छवि के भी कौंसलर हैं, जिनका जमीनी स्तर से पार्टी में अच्छी पकड़ रखते हैं। जिससे किसी दलबदलू और टैक्स चोर कौंसलर की बजाए साफ सुथरे और बेदाग छवि के कौंसलर को मेयर की कुर्सी सौेपनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी दलबदलू व पैसों की धोंस दिखाने वालों को हजम नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से मेयर के नाम की घोषणा को लगातार टाला जा रहा है। इसके लिए पैनल तक तैयार किया जा रहा है जोकि दिल्ली भेजा जाएगा। वहीं, उद्योगपति नेता की लॉबिंग करने वालों को भी तगड़ा हाई वोल्टेज झटका लग सकता है, क्यूंकि वह लॉबिंग करने वाले भी कहीं न कहीं भाजपा नेता से जुड़े हैं।
डेपुटेशन वाले नेता की लाबिंग
सूत्रों अनुसार भाजपा इस समय एड़ी चोटी का जोर उक्त डेपुटेशन (DEPUTATION) पर भेजे गए उद्योगपति नेता को मेयर (MAYOR) बनाने के लिए लगा रही है और अपने घोड़े दौड़ा रही है। उधर, आम आदमी पार्टी दलबदलू व पैसों की बोली लगाने वाले को नकारने की पॉलिसी तैयार कर चुकी है ताकि लॉबिंग करने वाले भी नाराज न हो।