Punjab News: पंजाब सरकार का दावा, बिजली क्षेत्र में हो रहा तेजी से विकास

Mansi Jaiswal
7 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: साल 2024 की शुरुआत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा जी.वी.के पावर से गोइंदवाल पावर प्लांट को 1080 करोड़ रुपये की लागत से खरीदने के ऐतिहासिक कदम के साथ हुई। भारत में एक राज्य सरकार द्वारा एक निजी पावर प्लांट खरीदने की यह पहली घटना है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

श्री गुरु अमरदास जी के नाम पर रखे गए इस थर्मल प्लांट का लोड फैक्टर इस साल के दौरान 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 77 प्रतिशत कर दिया गया, जिससे इसकी बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी हो गई। यह 540 मेगावाट थर्मल प्लांट 2 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट की किफायती दर पर प्राप्त किया गया, जिससे राज्य को सालाना 350 करोड़ रुपये से अधिक की बचत होने का अनुमान है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

करोड़ों रुपये की बचत हुई

यह जानकारी पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ (Harbhajan Singh ETO) ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। उन्होंने राज्य के बिजली विभाग की साल के अंत की रिपोर्ट पेश करते हुए बिजली क्षेत्र में क्रांति लाने में पंजाब सरकार द्वारा निभाई गई अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 से शुरू की गई पछवाड़ा कोयला खदान राज्य के थर्मल प्लांटों को कोयले की आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 से 1277 रैक के माध्यम से इस खदान से कुल 50.84 लाख मीट्रिक टन कोयले की प्राप्ति हुई, जिसकी लागत कोल इंडिया लिमिटेड की तुलना में 11 करोड़ रुपये प्रति 1 लाख मीट्रिक टन सस्ती है।

इसके परिणामस्वरूप राज्य को इस वित्तीय वर्ष के दौरान 593 रुपये की बचत हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के ठोस प्रयासों से दिसंबर 2022 में शुरू हुई इस खदान से अब तक 93.87 लाख मीट्रिक टन कोयला प्राप्त किया गया है जिससे कुल 1000 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

स्वच्छ ऊर्जा में निवेश किया

“टिकाऊ ऊर्जा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, पंजाब सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा में महत्वपूर्ण निवेश किया है। 1 अप्रैल से 30 नवंबर 2024 तक, विभाग ने 2.52 और रु. 2.53 प्रति यूनिट की औसत दरों पर 1454 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।

मार्च 2022 में सत्ता संभालने के बाद, सरकार ने 3704 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए समझौते किए हैं, जिनकी औसत दर 2.33 रुपये से 2.76 रुपये प्रति यूनिट है”, कहते हुए बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि इसके अलावा राज्य भर में 430 मेगावाट रूफटॉप सोलर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 900 मेगावाट हाइब्रिड पावर (सौर और पवन ऊर्जा) के लिए भी 3.22 रुपये से 3.28 रुपये प्रति यूनिट की औसत दर पर समझौते सार्थक किए हैं।

electricity
electricity

शून्य बिजली बिल प्राप्त हुए

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इन पहलों के चलते ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को हर दो महीने में 600 यूनिट मुफ्त बिजली (या 300 यूनिट प्रति महीना) सफलतापूर्वक मुहैया करवाई है। उन्होंने बताया कि राज्य के 90 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल प्राप्त हुए हैं।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने और वितरण को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रयासों का खुलासा करते हुए कहा कि साल 2024 में राष्ट्रीय ग्रिड से बिजली प्राप्त करने के लिए ट्रांसमिशन क्षमता को 9000 मेगावाट से बढ़ाकर 9800 मेगावाट किया गया, जो कि 2022 में 7100 मेगावाट की क्षमता के मुकाबले एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। राज्य सरकार द्वारा 5 नए 66 केवी सब-स्टेशन चालू किए गए और 14 पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता का विस्तार करके 66 केवी ट्रांसमिशन में 780 मेगावाट का वृद्धि की गई।

Harbhajan-Singh-ETO
Harbhajan-Singh-ETO

220 केवी क्षमता तक अपग्रेड किया

इसी के साथ 27 किलोमीटर लंबी 66 केवी ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ी गईं और 400 केवी, 220 केवी या 132 केवी के 28 पावर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई या नए ट्रांसफार्मर लगाए गए, जिससे इस ट्रांसमिशन क्षमता में कुल 2591 एमवीए का वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि 400 केवी, 220 केवी या 132 केवी सब-स्टेशनों के साथ 131 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें जोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि रोपड़ में एक नया 400 केवी सब-स्टेशन चालू किया गया है और गुरदासपुर में 132 केवी सब-स्टेशन को 220 केवी क्षमता तक अपग्रेड किया गया है।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि बिजली विभाग के इन प्रयासों का ही परिणाम है कि 29 जून, 2024 को 16058 मेगावाट बिजली की अधिकतम मांग पूरी की गई और औद्योगिक, आवासीय या व्यावसायिक क्षेत्रों पर बिजली कट लगाए बिना ही कृषि क्षेत्र को 8 घंटे से अधिक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई।

6498 पदों पर भर्तियां की गई

बिजली मंत्री ने विभाग की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए 1 अप्रैल 2024 से अब तक PSPCL और पी.एस.टी.सी.एल. में 1351 युवाओं की भर्ती का उल्लेख किया। हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि बिजली विभाग की मानव शक्ति को मजबूत करने और इसके विकसित हो रहे बुनियादी ढांचे के बेहतर उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा मार्च 2022 से अब तक पी.एस.पी.सी.एल. और पी.एस.टी.सी.एल. में कुल 6498 पदों पर भर्तियां की गई हैं।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि बिजली वितरण ढांचे में और सुधार करने के लिए रीवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आर.डी.एस.एस.) के तहत 9,563 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत अनुदान भारत सरकार से प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया कि बिजली विभाग पंजाब के लोगों को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए वर्ष 2025 में भी नए मील के पत्थर स्थापित करता रहेगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: रोजगार के अवसरों के साथ विकास के रास्ते पर बढ़ता पंजाब Punjab News: पंजाब जेल विभाग का ऐतिहासिक कदम, पहली बार JBTअध्यापकों की नियमित भर्ती Punjab News: NRI पंजाबियों के लिए अच्छी खबर, पंजाब सरकार ने शिकायतों के निपटारे के लिए उठाए कदम Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज द्वारा नववर्ष 2025 के आगमन पर लिए गए सकारात्मक संकल्प Punjab News: पंजाब में लगी पाबंदियां, आदेश जारी; पढ़ें UP News: प्रयागराज मण्डल ने सभी कैटरिंग स्टाल धारकों को निर्धारित शुल्क पर बिक्री का दिया निर्देश Punjab News: पंजाब के इस स्कूल में पड़ी रेड, मची भगदड़ Holiday News: पंजाब में छुट्टी की घोषणा; बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज Jalandhar News: जालंधर में बंद रहेंगी ये दुकाने, पढ़ें डीसी का आदेश Punjab News: पंजाब शिक्षा विभाग ने मिड डे मील के मेन्यू में किए बदलाव, जारी हुए नए आदेश