Weather Update: हिमाचल समेत तीन राज्यों में जमकर बर्फबारी, कई सड़कें बंद, पंजाब में धुंध से ठंंड बढ़ी

Daily Samvad
4 Min Read
Weather Update

डेली संवाद, चंडीगढ़/शिमला। Weather Update: पहाड़ी राज्यों में जमकर बर्फबारी के कारण उत्तर भारत पूरी तरह से ठिठुर रहा है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में लगातार बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

देश के 3 राज्यों में बर्फ गिरने के कारण टूरिस्ट भारी संख्या में हिल स्टेशन पहुंच रहे हैं। हिमाचल (Himachal Pradesh) में 2 दिन में 45 हजार वाहन पहुंचे हैं। शिमला (Shimla) में पिछले 2 दिनों में 24 हजार वाहनों में 80 हजार से ज्यादा टूरिस्ट न्यू ईयर (New Year) का जश्न मनाने पहुंचे हैं।

Weather Update
Weather Update

बर्फीली हवा से उत्तर भारत कांपा

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार को पहाड़ों की बर्फीली हवा से यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में तापमान गिरेगा। उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे के आसार हैं।

उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में शीतलहर चल रही है। वहीं, 60 जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। मुरादाबाद और आजमगढ़ में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर 37 ट्रेनें 8 घंटे तक लेट आईं।

Weather Update
Weather Update

हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें बंद

मध्य प्रदेश में भी तापमान लगातार गिर रहा है। नीमच में पारा 3.5º तक पहुंचा गया है। वहीं, राजस्थान 3 दिन तक कोल्डवेव का अलर्ट है। हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा माइनस में जा सकता है। फिलहाल यहां तापमान -1º है।

हिमाचल के 5 जिलों में 10cm से ज्यादा बर्फबारी हिमाचल के कल्पा में 14.9, कुफरी में 14.5, पूह में 12, मुरंग में 12, खदराला में 10, सांगला में 8.5, केलंग में 8, कुकमसेरी में 1.6 सेमी ताजा बर्फबारी हुई है। इससे न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकाॅर्ड किया गया है।

दिल्ली में तापमान 10. 3 डिग्री पहुंचा

दिल्ली में सोमवार को ठंड बढ़ गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम होकर 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन इसी तरह की ठंड की स्थिति बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को दिल्ली में कोहरे के साथ जोरदार ठंड पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है।

Weather Update
Weather Update

लद्दाख में टूरिस्ट बढ़े

लद्दाख में इस साल पर्यटक घटे, कश्मीर में बढ़े लद्दाख में 2023 में 5.25 लाख पर्यटक पहुंचे थे। 2024 में यह आंकड़ा घटकर 3.75 लाख रह गया। लद्दाख पर्यटन विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 2023 में 2.10 करोड़ पर्यटक आए थे। 2024 में संख्या बढ़कर 2.11 करोड़ हो चुकी है।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *