डेली संवाद, लुधियाना/नई दिल्ली। Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और फिल्म स्टार दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना (Ludhiana) में दिल लुमिनाटी टूर (Dil Luminati Tour) का लास्ट शो करने के बाद नए साल के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की। दिलजीत ने पीएम मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
PM नरेंद्र मोदी ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया। इस दौरान दिलजीत ने जब गुरु नानक पर गाना गाया तब पीएम मोदी स्टूल से तबले की थाप देते नजर आए। उन्होंने सिंगर की पीठ भी थपथपाई।
सिंगर ने X पर क्या लिखा
दोसांझ ने PM मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर की। उन्होंने इस मुलाकात को यादगार बताया। दिलजीत के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही।
दिलजीत ने PM मोदी को सुनाया गीत… कैंदे कित्थे है तेरा रब दिसदा ही नहीं, मैं केहा अखां बंद कर महसूस कर। गुरु नानक तां अंग संग है तू ही बस गैरहाजिर है, गुरु नानक… गुरु नानक… गुरु नानक…।
दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया (X) पर PM से मुलाकात के फोटो शेयर किए। पोस्ट में उन्होंने लिखा- यह 2025 की शानदार शुरुआत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात रही। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।
PM बोले- बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिलजीत
वहीं PM मोदी ने X पर दिलजीत दोसांझ के पोस्ट को रिपोस्ट करके लिखा- दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत। वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत सारे माध्यम से जुड़े हैं।