डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज में नववर्ष 2025 (New Year) का आगाज़ सकारात्मक संकल्पों के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जिसमें सभी शाखाओं के निर्देशकों, प्रिंसिपलों व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को सही दिशा देने व उन्हें अच्छे व रचनात्मक संकल्प लेने व उनका पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए विभिन्न पोस्टर बनाए, जैसे कि कोई नया शौक सीखना, मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, खुद पर कम संदेह करना, किसी डर पर विजय पाना, व्यापक दृष्टिकोण बनाना, कम बहाने बनाना, एक बुरी आदत को छोड़ना, अधिक आभारी होना, आत्मविश्वासी होना, स्वस्थ भोजन करना, अपनी शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देना, दूसरों को माफ करना आदि।
सफलता का सबसे अच्छा मार्ग
इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी स्टाफ सदस्यों को नववर्ष की बधाई देते हुए संदेश दिया कि सभी विद्यार्थियों को इन संकल्पों का पालन करना चाहिए क्योंकि सब कुछ हासिल करने के लिए सफलता का सबसे अच्छा मार्ग यही है।