Punjab News: स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने के दिए निर्देश

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Dr. Ravjot Singh gave instructions to expedite the ongoing projects under Smart City

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहरवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह (Dr. Ravjot Singh) ने आज म्यूनिसिपल कमिश्नर-कम-सीईओ, स्मार्ट सिटी लुधियाना और जालंधर (Jalandhar) के अधिकारियों के साथ म्यूनिसिपल भवन, सेक्टर 35, चंडीगढ़ में बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि चल रहे प्रोजेक्ट्स को तेजी से पूरा किया जाए।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

दिए ये निर्देश

डॉ. रवजोत सिंह ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत फंड्स और प्रोजेक्ट्स की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त की और अधिकारियों से कहा कि इन प्रोजेक्ट्स में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

कैबिनेट मंत्री ने स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित नए प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन प्रोजेक्ट्स को लागू करने के लिए जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाए।

मंत्री ने यह भी कहा कि इन प्रोजेक्ट्स के तहत आवंटित धनराशि को तय समय सीमा के भीतर खर्च किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि कोई अधिकारी लापरवाही करते पाया गया, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Dr. Ravjot Singh
Dr. Ravjot Singh

ये रहें उपस्थि

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाना चाहती है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि इस सपने को साकार करने के लिए ईमानदारी और मेहनत से काम करना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर बैठक में स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, पीएमआईडीसी के सीईओ दीप्ति उप्पल, म्यूनिसिपल कमिश्नर और स्मार्ट सिटी लुधियाना व जालंधर के सीईओ सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: शानदार बीतेगा आज का दिन, कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना कर पड़ सकता है, पढ़ें... Aaj ka Panchang: जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की आज करें पूजा, घर में आएंगी खुशियां Punjab News: डीसी की बड़ी कार्रवाई, 5 लोगों को किया सस्पैंड, कर्मचारियों में मचा हड़कंप Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के घर में छाया मातम, रो-रोकर बुरा हाल Mahadev App Scam: महादेव सट्टा एप से जुड़े पंजाब समेत 5 राज्यों में नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधि... Punjab News: पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस को सम... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पि... Punjab News: घर से भागने वाले जोड़े अब स्थानीय पुलिस थानों में जाकर लगा सकते हैं सुरक्षा की गुहार