Punjab News: सोशल मीडिया की दुनिया में पशुपालन विभाग ने भी की शिरकत

Mansi Jaiswal
4 Min Read
Animal Husbandry Department also participated in the world of social media

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पशुधन के रख-रखाव के बारे में सटीक और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने की दिशा में एक डिजिटल पहल करते हुए पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Gurmeet Singh Khudian) ने आज “पशुपालन विभाग, पंजाब” नाम से विभाग का आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज लॉन्च किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस पहल का उद्देश्य राज्य के पशुपालकों को पशुधन के उचित प्रबंधन के लिए सटीक और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है। पशुपालन मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा शुरू किए गए इस चैनल और पेज पर पशुपालन पर उचित मार्गदर्शन देने के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रत्येक सोमवार को एक लाइव सत्र आयोजित किया जाएगा।

सत्र में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया

इन सत्रों के दौरान राज्य के सभी पशुपालकों को सत्र में भाग लेने और पशुपालन से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों और किसानों के बीच यह सीधा संवाद पशुधन के उचित रख-रखाव के माध्यम से समग्र उत्पादकता बढ़ाने में अधिक सहायक होगा।

गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि इस डिजिटल पहल का मुख्य उद्देश्य पशुपालन और संबंधित भागीदारों को अधिक किफायती और नैतिक पशुपालन प्रथाओं और तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करना है। गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि यह किसानों को दैनिक गतिविधियों, टीकाकरण, पशुधन देखभाल उपायों, पशुओं को बीमारियों से बचाने और पशुओं के लिए बेहतर भोजन प्रथाओं पर सटीक और प्रामाणिक जानकारी आसानी से प्रदान करेगा।

सुविधा के बारे में भी जानकारी दी

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह मंच पशु रोगों के निदान और उपचार, रोग की रोकथाम के उपायों और पशुओं में सामान्य जूनोटिक रोगों की रोकथाम पर आवश्यक जानकारी भी प्रदान करेगा। इसके अलावा पशुपालक एन.आर.डी.डी. एल. जालंधर और जिला स्तरीय पॉलीक्लीनिकों और पशु स्वास्थ्य संस्थानों में जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के लिए उपलब्ध प्रयोगशाला परीक्षणों की सुविधा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

गुरुमीत सिंह खुडियां ने बताया कि सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने पशुपालकों को सभी मौसमों में और गर्भावस्था के दौरान पशुधन की देखभाल, कीड़ों की नियमित हत्या और इसकी रोकथाम, सामान्य परजीवी रोगों, थन की सूजन और संक्रमण (स्तनदाह), ब्रुसेलोसिस( बार-बार प्रजनन) सुझावों के बारे में जानकारी दी। और जानवरों को प्रभावित करने वाले अन्य संक्रामक रोगों और प्रबंधन समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

Gurmeet Singh Khuddian
Gurmeet Singh Khuddian

मुद्दों पर चर्चा की जाएगी

पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राहुल भंडारी ने कहा कि पशुपालकों को समय-समय पर प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए इन प्लेटफार्मों पर प्रति सप्ताह 4 से 5 वीडियो पोस्ट किए जाएंगे और पशुपालकों के लिए विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर निदेशक पशुपालन डा. जी.एस. बेदी, उपनिदेशक डा. बिक्रमजीत सिंह, सहायक निदेशक डा. परमपाल सिंह, डा. लखविंदर सिंह और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में आधी रात नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध बने स्कूल को किया सील, देखें तस्व... Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत, आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर ग... Pahalgam Attack: पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय - सुशील रिंकू Punjab News: डीजीपी गौरव यादव ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन और स्मार्ट पुलिस कंट्रोल रूम का किया उद्घ... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने दमोरिया पुल के नजदीक जगजीत सिंह पार्क का किया दौरा Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अलाटियों को मिलेगी बड़ी राहत, चेयरपर्सन राजविंदर कौर थि... Punjab News: ग्रेड-4 कर्मचारियों को गेंहू खरीदने हेतु 9700 रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण मिलेगा- हरपाल सिं... IKGPTU News: पी.टी.यू में "इंडियन नॉलेज सिस्टम थ्रू लाइब्रेरीज- मनुस्क्रिप्टस टू ए आई" विषय पर दो दि... St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर ने अंतिम वर्ष के छात्रों... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने ग्रीन इनिशिएटिव के साथ मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे'