डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में एक निजी बस की तेल टैंकर के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार 20 से 25 यात्री घायल हुए हैं। उन्हें बठिंडा एम्स (AIIMS) और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
यात्रियों का कहना है कि तेल टैंकर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहा था। वह हादसे से ठीक पहले यू-टर्न ले रहा था। घनी धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया, इसलिए दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हाईवे की एक लेन बंद कर रखी थी, इसलिए दोनों ओर के सभी वाहन एक ही लेन में चल रहे थे।
हादसा होने के बाद मौके पर जाम लग गया था। पुलिस ने आकर यातायात को सुचारू कराया। इस मामले में पुलिस ने अब तक दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में से किसी के भी ड्राइवर को पकड़ा नहीं है।
सुबह करीब 9 बजे हुआ हादसा
घायल यात्री सुखदेव सिंह ने बताया है कि वह निजी कंपनी की बस से यात्रा कर रहे थे। बस रामा मंडी से बठिंडा आ रही थी। सुबह करीब 9 बजे जब बस बठिंडा-डबवाली रोड स्थित गुरुसर शेनेवाला के पास पहुंची तो यह एक्सीडेंट हो गया।
उन्होंने बताया कि हाईवे पर काम चल रहा था, इसलिए एक तरफ का रोड बंद रखा गया था। एक ही तरफ के रोड पर दोनों तरफ के वाहन चल रहे थे। हाईवे पर धुंध भी थी, इसलिए दूर का कुछ दिख नहीं रहा था। इसी दौरान अचानक हाईवे पर सामने एक तेल टैंकर दिखाई दिया जो यू-टर्न ले रहा था।
हादसे के बाद बस ने निकलकर भागने लगे थे लोग
बस का ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर सका और बस से तेल टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर जोरदार थी, इसलिए बस में बैठे करीब 25 लोग घायल हो गए। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों को चोटें लगीं। वे बस निकलकर भागने लगे।
टक्कर हाईवे के बीच में हुई थी, इसलिए मौके पर जाम लग गया। काफी लोग जमा हो गए। उनमें से किसी ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एंबुलेंस भी आईं। एंबुलेंस से पुलिस ने लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया।
DSP बोलीं- हम जांच कर रहे
बठिंडा की DSP हिना गुप्ता ने बताया है कि घायलों का उपचार चल रहा है। इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया था। इसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
घटना के बाद एंबुलेंस लेकर सहारा जन सेवा के कार्यकर्ता संदीप गिल भी पहुंचे थे। उन्होंने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हालांकि, इस मामले में अब तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। न ही किसी को हिरासत में लिया है। DSP का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं।