Punjab News: किसान नेता दल्लेवाल ने लोगों की ये अपील

Mansi Jaiswal
2 Min Read
Protest

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: 39 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग की लड़ाई को मजबूत करने के लिए शनिवार (4 जनवरी, 2024) को बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी विरोध स्थल पर पहुँचें।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 4 जनवरी को खन्नौरी बार्डर (Khanauri Border) पर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें संघर्ष को लेकर अगली रणनीति तय की जाएगी। यह महापंचायत कल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिसके लिए सभी किसानों को खन्नौरी बार्डर पहुंचने की अपील गई है।

किसान नेताओं का कहना है कि इसके बाद 9 जनवरी को मोगा में भी महापंचायत होगी और इन महापंचायतों को बुलाने का मुख्य उद्देश्य जो ड्राफ्ट केंद्र सरकार ने भेजा है, उसे रद्द करवाना है।

बुधवार को पंजाब सरकार के मंत्री किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करते हुए

महापंचायत बुलाई गई

महापंचायत के दौरान किसान नेता दलजीत सिंह डल्लेवाल, जोकि पिछले 40 दिनों से मरणव्रत पर बैठे हैं, किसानों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि किसानों ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा गया है, लेकिन खबर है कि फिलहाल अभी राष्ट्रपति से मुलाकात का समय नहीं मिला है।

वहीं कल खन्नोरी बार्डर के साथ -साथ हरियाणा के टोहाना में भी महापंचायत बुलाई गई है, जिसके चलते कुछ किसान दुविधा में हैं कि आखिर में कौन सी महापंचायत में भाग लें। वहीं खबर मिल रही है कि इस महापंचायत में कई नेताओं की मौजूदगी भी देखने को मिल सकती हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि स्टेज पर किसी भी सियासी लीडर को नहीं आने दिया जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Mahadev App Scam: महादेव सट्टा एप से जुड़े पंजाब समेत 5 राज्यों में नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधि... Punjab News: पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस को सम... Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा सरकारी स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पि... Punjab News: घर से भागने वाले जोड़े अब स्थानीय पुलिस थानों में जाकर लगा सकते हैं सुरक्षा की गुहार Punjab News: मजदूरी दरों में वृद्धि से मजदूरों को एक वर्ष में होगा 10 करोड़ रुपये का लाभ Punjab News: बंपर फसल होने के कारण 124 लाख मीट्रिक टन का केंद्रीय पूल का लक्ष्य आसानी से पूरा करेगा ... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, मंडी सुपरवाइज़र को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार Punjab News: भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही- बलब... Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान आधारित तस्कर से जुड़े नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, दो पिस्तौल ब...