डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: 39 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग की लड़ाई को मजबूत करने के लिए शनिवार (4 जनवरी, 2024) को बड़ी संख्या में पंजाब-हरियाणा सीमा पर खनौरी विरोध स्थल पर पहुँचें।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 4 जनवरी को खन्नौरी बार्डर (Khanauri Border) पर महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें संघर्ष को लेकर अगली रणनीति तय की जाएगी। यह महापंचायत कल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जिसके लिए सभी किसानों को खन्नौरी बार्डर पहुंचने की अपील गई है।
किसान नेताओं का कहना है कि इसके बाद 9 जनवरी को मोगा में भी महापंचायत होगी और इन महापंचायतों को बुलाने का मुख्य उद्देश्य जो ड्राफ्ट केंद्र सरकार ने भेजा है, उसे रद्द करवाना है।
महापंचायत बुलाई गई
महापंचायत के दौरान किसान नेता दलजीत सिंह डल्लेवाल, जोकि पिछले 40 दिनों से मरणव्रत पर बैठे हैं, किसानों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि किसानों ने राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा गया है, लेकिन खबर है कि फिलहाल अभी राष्ट्रपति से मुलाकात का समय नहीं मिला है।
वहीं कल खन्नोरी बार्डर के साथ -साथ हरियाणा के टोहाना में भी महापंचायत बुलाई गई है, जिसके चलते कुछ किसान दुविधा में हैं कि आखिर में कौन सी महापंचायत में भाग लें। वहीं खबर मिल रही है कि इस महापंचायत में कई नेताओं की मौजूदगी भी देखने को मिल सकती हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि स्टेज पर किसी भी सियासी लीडर को नहीं आने दिया जाएगा।