डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिनकी हत्या की गई, ये युवक एक दोस्त के घर सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी आया और सोते हुए युवकों को गोलियां मार दी। इसके बाद से आरोपी फरार है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के रामा मंडी थाने की पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची हुई है। FSL टीम भी मौके पर आकर दुर्घटना से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है।
मन्ना ने गोलियां मारी
मृतकों की पहचान मोता सिंह नगर के रहने वाले शिव और बस्ती शेख में रहने वाले विनय तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि इन युवकों को मिट्ठापुर के रहने वाले युवक मन्ना ने गोलियां मारी हैं। अभी मामले की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, घटना जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास हुई। दोनों युवक अपने दोस्त के घर सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी मन्ना आया और सोते समय उन्हें गोली मारकर भाग गया। पुलिस का कहना है कि मृतक दोनों युवक थाना डिवीजन नंबर-6 में दर्ज एक मामले में वांछित थे।
CIA स्टाफ की टीम भी जांच में जुटी
रामा मंडी थाना पुलिस के साथ जालंधर CIA स्टाफ की टीम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। अब तक की जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। आरोपी मन्ना की तलाश में अलग-अलग टीमें छापे मार रही हैं।