डेली संवाद, खन्ना। Punjab News: पंजाब के युवक की विदेश में हत्या करने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमेरिका (America) में फतेहगढ़ साहिब के युवक की गोलियां (Firing) मारकर हत्या कर दी गई। तहसील खमाणों के गांव रिया निवासी जितेंद्र सिंह (39) करीब 7 साल पहले अमेरिका गया था। नए साल (New Year) के दिन किसी बात को लेकर रिश्तेदार से मामूली तकरार हो गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इसी दौरान रिश्तेदार ने जितेंद्र सिंह को गोलियां मार दीं। जितेंद्र सिंह के पिता और भाई गांव रिया में रहते हैं। मृतक के भाई संदीप सिंह ने बताया कि एक रिश्तेदार ने उन्हें फोन कर बताया कि जितेंद्र की हत्या कर दी गई है। जितेंद्र सिंह अपने जीजा के साथ काम करता था। पिछले दिनों उनकी बहन और जीजा भारत आए थे और अपना कारोबार जितेंदर सिंह को संभालकर आए थे।
रिश्तेदार ने मारी गोली
31 दिसंबर को उनकी बहन और जीजा अमेरिका लौट गए। उनके वहां पहुंचने से पहले ही जितेंद्र की हत्या कर दी गई। संदीप सिंह के मुताबिक काम पर जाने को लेकर जितेंद्र सिंह की अपने रिश्तेदार से मामूली बहस हो गई थी। इसके बाद रिश्तेदार ने गोलियां मारकर हत्या कर दी।
एक अन्य रिश्तेदार ने गांव रिया में फोन करके परिवार को इसकी सूचना दी थी। 7 साल में कभी भारत नहीं लौटा था जितेंद्र संदीप सिंह ने कहा कि वह 7 साल से इंतजार कर रहे थे कि उनका भाई उनके घर वापस आए और उनसे मिले। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके भाई को गांव देखना भी नसीब नहीं होगा।
अमेरिका बुलाया था
जितेंद्र अकसर कहता था कि पहले यहां अच्छी तरह से सेटल हो जाएं फिर गांव आऊंगा। कुछ समय पहले अपने परिवार को अमेरिका बुलाया था।
अंतिम संस्कार को लेकर संदीप ने बताया कि जितेंद्र का शव अभी भी अमेरिका पुलिस के पास है। मामले की जांच की जा रही है और जब शव परिवार को मिलेगा तब फैसला लिया जाएगा कि अंतिम संस्कार कहां किया जाना है।