डेली संवाद, चंडीगढ़। GST Bogus Billing Scam: GST Scam in Punjab – जालंधर (Jalandhar) और लुधियाना (Ludhiana) में हर महीने हो रही करोड़ों रुपए की जीएसटी (GST) चोरी का मामला वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) के पास पहुंच गया है। वित्त मंत्री चीमा ने विभागीय अधिकारियों से जालंधर में बस्तियात इलाके के स्क्रैप कारोबारी के ट्रक को बिना बिल के पास करवाने वाले पासरों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
डेली संवाद (Daily Samvad) पर कुछ दिन पहले जालंधर (Jalandhar) और लुधियाना में बिना बिल के रोज कई ट्रक स्क्रैप को मंडी गोबिंदगढ़ और हिमाचल प्रदेश भेजने की खबर प्रकाशित हुई थी। जीएसटी विभाग के मुखिया कृष्ण कुमार ने अपने स्तर पर एक टीम बनाकर जालंधर और लुधियाना में जांच करवाई।
जालंधर और लुधियाना में दो पासर सक्रिय
सूत्र बता रहे हैं कि कृष्ण कुमार की टीम द्वारा जांच में ये बात सामने आई कि जालंधर और लुधियाना में दो पासर सक्रिय हैं, जो झंडूसिंघा रोड और बस्तियात इलाके के स्क्रैप कारोबारियों के स्क्रैप को बिना बिल के ही ट्रक पर लोड करवा कर मंडी गोबिंदगढ़ और हिमाचल प्रदेश भेज रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सरपंच और छिंदा नामक दो पासरों ने जालंधर और लुधियाना के स्क्रैप कारोबारियों के साथ मोटी डील की है। जिससे रोज कई ट्रक स्क्रैप बिना बिल के ही दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि स्क्रैप पर 18 फीसदी जीएसटी लगती है, जबकि बिना बिल के माल फैक्ट्रियों तक पहुंचाने के लिए ये पासर 5 से 8 फीसदी वसूली करते हैं।
पासर ने अड्डा खोला
जालंधर में एक पासर ने तो अड्डा खोल लिया है। जबकि दूसरा पासर लुधियाना के गिल रोड पर अपना दफ्तर खोल लिया। जालंधर और लुधियाना से रोज कई ट्रक स्क्रैप बिना बिल के ही मंडी गोबिंदगढ़ और हिमाचल प्रदेश भेजे जा रहे हैं। इस काम में जीएसटी विभाग के कुछ अफसर और मुलाजिम भी शामिल बताए जा रहे हैं।
फिलहाल जीएसटी विभाग के मुखिया कृष्ण कुमार और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा दोनों पासरों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए आदेश दिए हैं। जिससे आने वाले दिनों में पासर छिंदा और सरपंच पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही विभाग के कुछ अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।