डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब (Punjab) में कड़ाके की ठंड (Cold) के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने स्कूलों में छुट्टियां (Holidays) बढ़ाने का फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा निदेशक ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
मौसम विभाग (IMD) के लगातार शीतलहर और घने कोहरे (Fog) के अलर्ट को देखते हुए चंडीगढ़ (Chandigarh) शिक्षा विभाग ने छोटी क्लास से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाते हुए 11 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेज के आदेश दिए हैं।
स्कूल का टाइम बदला
वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को सुबह 9.30 बजे स्कूल आना होगा और दोपहर 3.30 बजे स्कूल से छुट्टी दे दी जाएगी। यह फैसला आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बता दें कि चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के डायरेक्टर एच.एस. बराड़ ने 24 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की थी।
इस वर्ष शीतलहर को देखते हुए 13 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गयी थी। चंडीगढ़ में सभी स्कूल 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक बंद रहने थे, लेकिन सर्दी और कोहरे के प्रकोप को देखते हुए 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।