Jalandhar News: जालंधर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का नाम फाइनल, इस दिन होगा ऐलान, पढ़ें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Jalandhar News: जालंधर में 'महिला' मेयर! AAP खेल सकती है नया दांव, शहर में 44 महिलाएं जीती हैं पार्षद चुनाव

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – पंजाब (Punjab) में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) हुए 15 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसी भी नगर निगम में मेयर (Mayor), सीनियर डिप्टी मेयर (Senior Deputy Mayor) और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) का चुनाव नहीं हो पाया है। जालंधर में बहुमत जुटाने के बाद भी आम आदमी पार्टी अभी तक मेयर के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है। यही हाल अन्य नगर निगमों का भी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) का 21 दिसंबर को चुनाव हुआ था। 85 वार्डों में सत्तापक्ष यानी आम आदमी पार्टी को 38 वार्डों पर विजय हासिल हुई थी। बहुमत जुटाने के लिए AAP ने जोड़तोड़ शुरू किया। जिससे दूसरे दलों के 6 पार्षदों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

Mayor in Jalandhar Punjab
Mayor in Jalandhar Punjab

AAP के पार्षदों की संख्या 44

दूसरों दलों के 6 पार्षदों को पार्टी में शामिल करने के बाद AAP को पूर्ण बहुमत हासिल हो गया। निगम सदन में AAP के पार्षदों की संख्या 44 हो गई है। फिर भी किसी भी प्रकार के रिस्क से बचने के लिए दो तीन पार्षदों को और जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया जा रहा है जिन से बातचीत अंतिम चरण में है।

AAP की जोड़तोड़ के बीच मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी को लेकर जबरदस्त लाबिंग हो रही है। AAP से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि जालंधर के मेयर के नाम की घोषणा लोहड़ी के आसपास हो सकती है। माना जा रहा है कि लोहड़ी के आसपास ही पार्षद हाऊस की पहली बैठक बुलाई जाएगी।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

दिल्ली में सीएम के साथ बैठक

आपको बता दें कि नगर निगम चुनाव के बाद एक सप्ताह तक नव निर्वाचित पार्षदों के पाले बदलने का दौर चलता रहा और आम आदमी पार्टी बहुमत जुटाने की ओर लगी रही। उसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए जिस कारण भी मेयर के नाम संबंधी अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली चले गए जहां पता चला है कि अब आम आदमी पार्टी के दिल्ली यूनिट और पंजाब यूनिट ने आपस में बैठक इत्यादि करके जालंधर के नए मेयर का नाम लगभग फाइनल कर लिया है।

दिल्ली के आदेश पर पंजाब में काम

कहा जा रहा है कि नए मेयर के लिए साफ छवि को ही आधार बनाया गया है। चाहे जालंधर के मेयर पद के लिए कई और नाम चर्चा में थे परंतु सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर गठित कमेटी के ज्यादातर सदस्य एक नाम पर ही एकमत दिखे।

माना जा रहा है कि जालंधर के मेयर के चुनाव संबंधी सारा फैसला पंजाब यूनिट और स्थानीय स्तर पर काम कर रहे नेताओं ने ही लिया है और जालंधर के नए मेयर के रूप में जिस शख्स का अनौपचारिक चुनाव किया गया है, उसने पार्टी को बहुमत दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

डिवीजनल कमिश्नर का इंतजार

जालंधर में अभी तक डिवीजनल कमिश्नर की कुर्सी खाली है। 31 दिसंबर को डिवीजनल कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल के रिटायर होने के बाद अभी तक किसी अफसर की नियुक्ति इस पद पर नहीं की गई है, जिससे नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ में भी देरी हो रही है।

डिवीजनल कमिश्नर ही नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाते हैं, इसके साथ निगम हाउस में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाते हैं। इस समय जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर की पोस्ट खाली पड़ी हुई है और पंजाब सरकार ने अभी तक इस पोस्ट पर किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है।

लोहड़ी या माघी के निकट हाउस की बैठक

माना जा रहा है कि पंजाब सरकार एक दो दिन में ही जालंधर के नए डिविजनल कमिश्नर की तैनाती कर देगी। वैसे इस पोस्ट के लिए आईएएस अधिकारी गुरप्रीत कौर सपरा का नाम ही सामने आ रहा है जो पहले भी जालंधर की डिविजनल कमिश्नर रह चुकी हैं।

आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि डिवीजनल कमिश्नर तैनात होते ही पार्षद हाउस की पहली बैठक बुलाने संबंधी प्रक्रिया शुरू की जाएगी और लोहड़ी या माघी के निकट हाउस की बैठक बुलाकर मेयर की घोषणा कर दी जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पहलगाम हमले से कश्मीरी छात्रों में... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अधिकारी-ठेकेदार ने मिलकर कर डाला 10 करोड़ का घोटाला, स्कूटर के न... Punjab News: पंजाब में IPS और PPS का तबादला, पढ़ें लिस्ट Punjab News: अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, नए आदेश जारी; पढ़ें Canada News: कनाडा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला, कई लोगों की मौत Punjab News: पंजाब को नशामुक्त करने की डेडलाइन तय, 31 मई के बाद कहीं भी नशा बिका तो पुलिस कमिश्नर औ... Punjab News: पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली डीएसपी, वर्दी में सोशल मीडिया पर करता था पोस्ट Weather Update: पंजाब के कई जिलों में अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें चेतावनी Daily Horoscope: विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, नए काम की हो सकती है शुरूआत, जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज है वैशाख अमावस्या, पितरों को समर्पित करें पूजा पाठ, जाने पंचांग