डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: नगर निगम (Municipal Corporation) की बिल्डिंग ब्रांच की शाखा ने अवैध रूप से काटी गई कालोनी और अवैध रूप से बनाए जा रही दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पठानकोट (Pathankot) नगर निगम के कमिश्नर आदित्य उप्पल के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच ने ये कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने गौशाला रोड पर क्रिकेट एकेडमी के पास अवैध रूप से काटी गई कालोनी पर डिच चलाई। उक्त कालोनी करीब 1 एकड़ में काटी गई थी।
एक एकड़ में काटी गई थी अवैध कलोनी
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि गौशाला रोड पर क्रिकट एकेडमी के नजदीक अवैध कॉलोनी में सीलिंग की कार्रवाई पहले की गई थी। जिस पर डिमोलेशन (Demolition) की कार्रवाई की गयी है।