Punjab News: पंजाब में बहुमंजिला इमारत ढही, मची भगदड़, निगम अफसरों की बड़ी लापरवाही आई सामने

Daily Samvad
4 Min Read
Chandigarh Sector 17 Building Collapse

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर 17 में आज सुबह बहुमंजिला इमारत (Multistory Building) ढही। यह बिल्डिंग काफी समय से खाली थी। इस वजह से हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। इसके पास ही DC ऑफिस और नामी शोरूम स्थित है। जानकारी के मुताबिक यह बिल्डिंग करीब 1970 में बनी थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

यह बिल्डिंग शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित है। लोगों के मुताबिक ये बिल्डिंग 5 मंजिला थी। उन्होंने बताया कि जब यह बिल्डिंग गिरी तो ऐसा लगा जैसे कोई कोई ब्लास्ट हुआ हो। कुछ समय के लिए दहशत फैल गई। इस बिल्डिंग में पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री का होटल चलता था। यहां कंस्ट्रक्शन के दौरान दरारें आने पर बिल्डिंग सील की गई थी, जिसके बाद ठेकेदार फरार हो गया था।

Chandigarh Sector 17 Building Collapse
Chandigarh Sector 17 Building Collapse

प्रशासन ने सील करवा दी थी बिल्डिंग

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया बिल्डिंग में करीब 2 महीने से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इससे इमारत में दरारें आ गई थीं। जैसे ही मामला प्रशासन के ध्यान में आया था तो उसके बाद 27 दिसंबर को बिल्डिंग को सील कर दिया गया था।

आसपास रहने वालों के मुताबिक सीलिंग की कार्रवाई के बाद बिल्डिंग पर काम करने वाला ठेकेदार फरार हो गया था। साथ वाली इमारत के मालिकों ने बताया कि रेनोवेशन के समय उचित कदम नहीं उठाए गए। इस वजह से उनकी इमारतों को भी नुकसान हुआ है।

बिल्डिंग में चलता था होटल

पास की बिल्डिंग के मालिक कंवलजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि पहले इस बिल्डिंग में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन का महफिल होटल चलता था। इसके बाद बिल्डिंग को मालाबार ज्वैलर ने किराए पर लिया था।

वह यहां बेसमेंट में रेनोवेशन का काम करवा रहे थी। इस दौरान बिल्डिंग के पिलरों में दरारें आई थीं। इस बिल्डिंग के गिरने के बाद उन्होंने भी कंस्ट्रक्शन इंजीनियर बुलाए हैं, ताकि अपनी बिल्डिंग का असेसमेंट कराया जा सके।

SHO Rohit of Sector-17 police station, Chandigarh, giving information about the people gathered at the spot and the accident.
SHO Rohit of Sector-17 police station, Chandigarh, giving information

पुलिस बोली- कार्रवाई करेंगे

मौके पर पहुंचे सेक्टर-17 थाना के SHO रोहित ने बताया कि आज सुबह 100 नंबर पर कॉल आया था। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग अनसेफ घोषित कर दी थी। अभी तक ठेकेदार या किसी अन्य पर कोई कार्रवाई नहीं की है। फिलहाल जांच जारी है। जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सेक्टर 1 से लेकर 30 तक कई हैरिटेज बिल्डिंग

आजादी के बाद चंडीगढ़ ही पहली प्लांड सिटी बसाई गई थी। 2 अप्रैल 1952 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आधारशिला रखी थी। यहां सेक्टर 1 से लेकर 30 तक कई हैरिटेज बिल्डिंग हैं। इस इलाके में इमारतों के निर्माण या रेनोवेशन को लेकर प्रशासन भी सख्त रहता है।

Big News
Big News

मोहाली में भी गिरी थी बिल्डिंग, 2 की मौत

इससे पहले मोहाली में 21 दिसंबर को मल्टीस्टोरी बिल्डिंग गिरी थी। यह इमारत बगल में बेसमेंट की खुदाई की वजह से गिरी थी। इसमें हिमाचल की एक युवती और अंबाला के युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में बिल्डिंग के मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *