डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर सामने आ रही है। मोबाइल बेचने और खरीदने को लेकर लुधियाना के न्यू सुंदर नगर (New Sunder Nagar) में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट के बाद पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बच्चों को अवैध रूप से हिरासत में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के अनुसार लुधियाना (Ludhiana) के न्यू सुंदर नगर के रहने वाले अरुण कुमार पाण्डेय के बेटे सुभम पाण्डेय अपने दोस्त विष्णु से एक मोबाइल खरीदा था। इसके बाद कुछ लोग विष्णु से मोबाइल के बारे में पूछताछ करने लगे। चोरी के मोबाइल के शक में मोहल्ले के लोगों ने विष्णु को पकड़ कर जमकर पिटाई की।
मोबाइल बेचने वाले को बचा रही है पुलिस
इसके बाद विष्णु ने अपने दोस्तों को बुलाकर मोहल्ले में जमकर हंगामा किया और गली में तोड़फोड़ की। अरुण कुमार के पत्नी पूनम ने बताया कि उन्होंने 112 पर डाल करके पुलिस को बुलाया। पुलिस ने विष्णु को न पकड़ कर उनके हो दोनों नाबालिग बेटों को हवालात में डाल दिया।
पूनम पाण्डेय ने बताया के उनके नाबालिग बेटे सुभम एवं सत्यम पाण्डेय को सुंदर नगर की चौकी में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है। पूनम के मुताबिक मोबाइल बेचने वाले विष्णु को पुलिस ने नहीं पकड़ा है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की है कि उनके नाबालिग बेटों को हवालात से छुड़ाया जाए।