Redmi 14C 5G: रेडमी का नया फोन आज होगा लॉन्च, मिलेगी दमदार बैटरी, फीचर्स होगा भरपूर

Daily Samvad
3 Min Read
Redmi 14C 5G Phone

डेली संवाद, नई दिल्ली। Redmi 14C 5G: Xiaomi का सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) आज 6 जनवरी को भारत में नया एंट्री-लेवल फोन लॉन्च करेगा। Redmi 14C 5G के नाम से आ रहा फोन 2023 में लॉन्च किए Redmi 13C का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन को तमाम अपग्रेड्स के साथ कंपनी लेकर आ रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

अमेजन (Amazon) और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन को लेकर कई तरह की डिटेल मिल चुकी है। कंपनी ने कई फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत कितनी हो सकती है और इसमें क्या खूबियां ऑफर की जाएंगी।

नए फोन की पूरी डिटेल

Amazon पर लाइव हुई माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन पिछले डिवाइस की तुलना में डिजाइन के मामले में अलग है। इसमें रियर पैनल पर एक सर्कुलर आईलैंड है जिसमें एक डुअल कैमरा सेटअप है। फोन को पानी-धूल से सेफ रखने के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है।

इसे स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। ब्लू वेरिएंट में ऊपर की तरफ सिल्वर और नीचे की तरफ ब्लू कलर का हिंट दिया गया है जो एक ओम्ब्रे इफक्ट बनाता है।

सेगमेंट की बेस्ट डिस्प्ले

इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह सेगमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। डिस्प्ले को आंखों के लिए बेहतर बनाने के लिए TUV लो ब्लू लाइट, TUV फ्लिकर-फ्री और TUV सर्कैडियन सर्टिफिकेट भी मिले हुए हैं।

प्रोसेसर और बैटरी

इसमें परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन HyperOS पर चलता है। इसमें पावर के लिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,160mAh की बैटरी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

इसकी कीमतों को लेकर कंपनी ने कोई डिटेल साझा नहीं की है। हालांकि रिपोर्ट्स में इसकी कीमतों को लेकर अनुमान लगाया गया है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है। कहा गया है कि यह कीमत ऑफर्स के बाद और भी कम हो जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Weather Update: पंजाब-हरियाणा समेत देश के 27 राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, BDPO कार्यालय का अधीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: 50 साल बाद मलोट की टेलों तक पहुंचा नहरी पानी, पंजाब की मान सरकार ने किसानों के सपने किए... Jalandhar News: भाजपा ने जालंधर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत निर्वासित करने क... Punjab News: कांग्रेस के दोहरे मापदंड और स्वार्थी नीतियों ने पंजाब को भारी नुकसान पहुँचाया, जिसका खा... Punjab News: पंजाब विधान सभा द्वारा पंजाब लॉ ऑफिसर्स संशोधन अधिनियम, सर्वसम्मति से पास Punjab News: मुख्यमंत्री ने राज्य से नदी जल छीनने की साजिशें रचने के लिए भाजपा की कड़ी निंदा, BBMB क... Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, निगम की टीम ने रुकवाया का... Lip Care: इन टिप्स से आसानी से लिपस्टिक को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग Jalandhar News: लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी के छात्र ने कर दिया बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार, हु...