डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पुलिस (Jalandhar Police) की मेहरबानी ठग ट्रैवल एजैंटों (Travel Agent) द्वारा लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा रहा है। एक ऐसा ही मामला जालंधर (Jalandhar) का आया है। जालंधर के WWICS इमीग्रेशन (WWICS Immigration) के संचालकों पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhar) में विशाल मेगा मार्ट के पास WWICS इमीग्रेशन (WWICS Immigration) दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ है। आरोप है कि WWICS इमीग्रेशन के संचालकों ने तीन महिलाओं के साथ ठगी की है। तीनों पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि WWICS इमीग्रेशन के संचालकों ने कनाडा भेजने के नाम पर 6.30 लाख रुपए की ठगी की है।
WWICS इमीग्रेशन के कर्मी ने की मारपीट
तीनों पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब वे लोग अपने पैसे वापस मांगने WWICS इमीग्रेशन के दफ्तर पहुंची तो दफ्तर में तैनात महिला कर्मी गौरी शर्मा व अन्य स्टाफ ने मारपीट की। इसकी शिकायत तीनों महिलाओं ने पुलिस थाने नई बारादरी में की है।
पीड़ित महिलाओं ने कहा कि जनवरी 2014 में दो-दो लाख रूपए देकर कनाडा का वीजा लगवाया था। महिलाओं का आरोप है कि दफ्तर में महिला कर्मी गौरी से पैसों को लेकर बात करने आई थी, उनके पैसे तो वापस नहीं दिए गए बल्कि उनके साथ हाथापाई की गई।
Canada के वीजा के नाम पर ठगी
पीड़ित ज्योति ने कहा कि वह आजाद नगर की रहने वाली है। उन्होंने कहा कि 1 साल से कनाडा भेजने के नाम पर चक्कर काट रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि दफ्तर के कर्मियों ने कहा कि रिफ्यूजल के पैसे उनके वापस आ जाएंगे लेकिन 1 साल हो गया अभी तक पैसे नहीं मिले। महिला ने कहा कि उसने 2.10 लाख रुपए दिए थे।
ज्योति ने कहा कि तीनों को कल 6.30 लाख रुपए लेने हैं। इस मामले को लेकर पहले फोन पर बात हुई थी। दफ्तर की कर्मी गौरी ने ठीक से बात नहीं की। इसके बाद वह दफ्तर पहुंचे। जहां दफ्तर की गर्मियों ने मिलकर तीनों के साथ हाथापाई की। इस मामले को लेकर महिला ने कहा है कि गौरी शर्मा ने उनके साथ ठगी की है।
स्टाफ कर्मियों द्वारा मारपीट
पीड़ित रेखा रानी ने कहा कि वह देव नगर की रहने वाली है और उसने भी 2.10 लाख रुपए कनाडा का वीजा लगवाने के लिए दिए थे, लेकिन 1 साल हो गया है। उन्हें पैसे नहीं दिए गए बल्कि उनके साथ स्टाफ कर्मियों द्वारा मारपीट की गई। वहीं अवतार नगर की रहने वाली प्रीति ने कहा कि उसने भी 2.10 लाख रुपए देकर कनाडा का वीजा लगाया था। उसका भी ना तो कनाडा का वीजा लगा और ना ही दफ्तर के कर्मियों ने पैसे लौटाएय़
पीड़ित तीनों महिलाओं में से दो महिलाओं ने चेक के जरिए पैसे दिए थे। जबकि एक महिला ने ऑनलाइन के जरिए WWICS इमीग्रेशन दफ्तर के स्टाफ को पैसे दिए थेय़। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान एक महिला ने कहा कि उनके पति भी इसी दफ्तर से वीजा लगवा कर कनाडा गए थे। लेकिन उसे दौरान उनसे भी वीजा लगाने के दौरान अधिक पैसे वसूले गए थे।
WWICS इमीग्रेशन के खिलाफ शिकायत
तीनो महिलाओं ने WWICS इमीग्रेशन व गौरी शर्मा के खिलाफ थाना नई बारादरी में शिकायत दी। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही। इस मामले को लेकर WWICS इमीग्रेशन दफ्तर के संचालकों से डेली संवाद के रिपोर्टर ने बात करना चाहा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अगर WWICS इमीग्रेशन के संचालक अपना पक्ष रखना चाहते हैं तो डेली संवाद के मोबाइल नंबर 9888190945 पर अपना पक्ष रख सकते हैं।