डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: Drug smuggling network exposed in Punjab – मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशानुसार नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत अमृतसर (Amritsar) कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 किलो हेरोइन समेत चार व्यक्तियों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, को गिरफ्तार कर नशा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (19) और बलजीत कौर (32), दोनों निवासी गांव मुठियावाल, जिला तरनतारन; मनिंदर सिंह (34), निवासी भिखीविंड, तरनतारन; और हरप्रीत सिंह (26), निवासी गांव लोधी गुज्जरां, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से हेरोइन के अलावा दो मोटरसाइकिल भी जब्त किए हैं।
पाकिस्तान से आ रहा है नशा
डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि सभी आरोपी पाकिस्तान आधारित तस्करों के सीधे संपर्क में थे और सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप मंगवाते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगी होने की संभावना है।
इस ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर, एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन नवजोत सिंह और एसीपी डिटेक्टिव कुलदीप सिंह की निगरानी में, सीआईए स्टाफ-1 इंचार्ज इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 1 जनवरी को गुरु की वडाली इलाके से 3 किलो हेरोइन समेत गुरप्रीत सिंह और बलजीत कौर को गिरफ्तार किया।
गोपी और बलजीत कौर रिश्ते में बुआ-भतीजा
जांच में सामने आया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और बलजीत कौर रिश्ते में बुआ-भतीजा हैं। बलजीत कौर के पति बलबीर सिंह को 2022 में राजस्थान के श्रीगंगानगर के हिंदूमलकोट थाने द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था, जहां से उसके पास से 5 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। वह वर्तमान में राजस्थान की करनपुर जेल में बंद है।
सीपी ने बताया कि सप्लायर्स, डीलर्स और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के साथ-साथ गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा अब तक खरीदी गई नशीली पदार्थों की कुल मात्रा का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस संबंध में छेहरटा थाना, अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 23 और 29/61/85 के तहत एफआईआर नंबर 1, दिनांक 1 जनवरी, 2025 दर्ज की गई है।