डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में स्कूलों के समय को लेकर खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब (Punjab) के स्कूलों में इस समय सर्दी की छुट्टियां (Winter Holidays) चल रही हैं, जो आज खत्म हो जाएंगी। फिलहाल राज्य में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस बीच अब निगाहें शिक्षा विभाग के फैसले पर है कि स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई जाती हैं या समय में बदलाव किया जाता है। अध्यापकों द्वारा स्कूल का समय सुबह 10 से 3 बजे तक करने की मांग की जा रही है।
समय में बदलाव की मांग
लेक्चरर कैडर यूनियन पंजाब के राज्य वित्त सचिव और जिला लुधियाना के प्रधान धर्मजीत सिंह ढिल्लों ने राज्य में बढ़ रही शीतलहर और कोहरे के कारण स्कूल के समय में बदलाव की मांग करते हुए शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) से अपील की है कि स्कूल का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के पास सर्दी से बचने के लिए पूरे इंतजाम नहीं हैं। यूनियन नेताओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से इस संबंध में जल्द फैसला लेने की अपील की है।