Encounter In Punjab: पंजाब में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच क्रॉस फायरिंग, पुलिस ने इस गैंग के गुर्गे को दबोचा

Daily Samvad
4 Min Read
Encounter
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, फरीदकोट। Encounter In Punjab: पंजाब में एक बार फिर मुठभेड़ (Encounter) की खबर सामने आई है। पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) में आधी रात को पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार किए गए। क्रॉस फायरिंग में दोनों बदमाश घायल भी हुए हैं। उनके पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

आरोपियों की पहचान फरीदकोट के गांव बहबल कलां के निवासी हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा और गांव रोमाणा अलबेल सिंह के रहने वाले सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाणा के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, ये बंबीहा गैंग के कुख्यात गैंगस्टर सिम्मा बहबल के गुर्गे हैं। ये दोनों इलाके के लोगों को डरा-धमकाकर रंगदारी वसूलते थे।

Both the criminals injured in the police encounter are lying on the road.
Both the criminals injured in the police encounter are lying on the road.

सरकारी गाड़ी पर किए 3 फायर

SSP डॉक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया है कि CIA स्टाफ जैतो को गुप्त सूचना मिली थी कि वांटेड गैंगस्टर सिम्मा बहबल से जुड़े कुछ बदमाश इलाके में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इन आरोपियों की फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके में मूवमेंट देखी गई थी।

इस सूचना के आधार पर CIA स्टाफ जैतो और पुलिस ने बीड़ सिखां वाला के पास नाकाबंदी की। मंगलवार की रात को नाके पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई। उसे पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी रुकी नहीं। उल्टा गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

SSP का कहना है कि इसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपियों को गोलियां लगीं। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। दोनों के पांव में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Police investigating the spot after the encounter. SSP Pragya Jain also reached the spot at night.
Police investigating the spot after the encounter. SSP Pragya Jain also reached the spot at night.

SSP बोलीं- गैंगस्टर सिम्मा बहबल पुलिस का वांटेड

SSP डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया है कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल भी पुलिस का वांटेड है, जिसके खिलाफ कुल 26 केस दर्ज हैं। ये दोनों आरोपी भी पिछले साल सितंबर माह के दौरान थाना बाजाखाना में दर्ज संगठित अपराध के केस में वांटेड थे। इनमें से एक आरोपी सुखजीत सुख पर हिमाचल प्रदेश में भी एक केस दर्ज है।

बता दें कि गैंगस्टर सिम्मा बहबल के पिता गुरमुख सिंह बीते साल पंचायत चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें जिताने के लिए गैंगस्टर ने अपने गुर्गों को हथियार लेकर गांव में भेजा और सभी लोगों को गुरमुख सिंह को ही वोट देने की चेतावनी दी। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो आरोपी फरार हो गए।

गैंगस्टर की दहशत के कारण इस गांव में किसी ने नामांकन भी नहीं भरा था। इसके बाद पुलिस ने उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वे यही आरोपी थे, जिन्हें अब पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ा है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *