Jalandhar News: जालंधर में मेयर का नाम तय, 11 जनवरी को होगा शपथ ग्रहण, डिवीजनल कमिश्नर ने जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़ें

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Jalandhar Mayor

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के नए मेयर (New Mayor) बनाए जाने का इंतजार अब खत्म हो गया है। जालंधर (Jalandhar) के डिवीजनल कमिश्नर दलजीत सिंह मांगट (IAS) द्वारा जारी एक लेटर में मीटिंग बुला ली गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जानकारी के अनुसार जालंधर के रेड क्रॉस भवन में बुलाई गई बैठक में नगर निगम जालंधर में चुने गए सभी पार्षदों को उक्त मीटिंग के दौरान ही शपथ भी दिलवाई जाएगी। जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के नामों का ऐलान हो जाएगा। 11 जनवरी दिन शनिवार को ये मीटिंग दोपहर तीन बजे रखी गई है।

Vineet Dhir can be made Mayor by Aam Aadmi Party.
Vineet Dhir

विनीत धीर के मेयर बनने की चर्चाएं

11 जनवरी के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी कि शहर का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। बता दें कि पंजाब सरकार ने जालंधर के मेयर, डिप्टी मेयर, और सीनियर डिप्टी मेयर का नाम फाइनल कर लिया है। अब सिर्फ 11 जनवरी को ऐलान होना बाकी रह गया है।

आम आदमी पार्टी पार्षद विनीत धीर को जालंधर का मेयर बनाएगी। बस इसकी घोषणा बाकी है। उनके लिए मजबूत जमीन तैयार की जा रही है। जिसके चलते आज पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री और जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक मोहिंदर भगन ने भाजपा पार्षद सत्या रानी और उनके साथियों को AAP में शामिल कराया था।

आपको बता दें कि आने वाले दिनों में पार्षद के नाम की घोषणा हाईकमान द्वारा की जाएगी। विनीत धीर शहर के बड़े कारोबारी हैं और वह आम आदमी पार्टी की बड़ी लीडरशिप के टच में भी हैं।

Letter issued by Jalandhar Divisional Commissioner
Letter issued by Jalandhar Divisional Commissioner

38 सीटें ही जीत पाई थी AAP

बता दें कि जालंधर में नगर निगम चुनाव की वोटिंग के बाद 21 दिसंबर को वोटिंग हुई और उसी दिन नतीजे आ गए थे। जिसमें आम आदमी पार्टी को 38 सीटें मिली थी।

इस वक्त आम आदमी पार्टी के पास 45 पार्षद है। जो बहुमत के आंकड़े से 2 पार्षद ज्यादा है। AAP ने कांग्रेस, बीजेपी और आजाद चुनाव जीतने वाले पार्षदों को पार्टी में शामिल किया था।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *