डेली संवाद, टांडा उड़मुड़। Punjab News: पंजाब में गोलियां (Firing) चलने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के टांडा (Tanda) श्री हरगोबिंदपुर रोड पर गत रात गांव रड़ा मंड के पास मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हमलावरों ने नगर कौंसिल श्री हरगोबिंदपुर के अध्यक्ष नवदीप सिंह पन्नू (Navdeep Singh Pannu) की क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे जब पन्नू अपने ड्राइवर जशन के साथ टांडा से श्री हरगोबिंदपुर जा रहे थे तो रड़ा मंड ब्यास दरिया पुल के पास उनकी क्रेटा गाड़ी पर फायरिंग हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक उनकी क्रेटा गाड़ी की पिछली खिड़की के पास 5 गोलियों के निशान हैं। यह हमला क्यों और किन परिस्थितियों में हुआ, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। टांडा पुलिस इसकी जांच में जुटी है।