डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने बुधवार को अपने आधिकारिक निवास पर वर्ष 2025 के लिए पंजाब सरकार की डायरी (Dairy) और कैलेंडर (Calendar) जारी किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कैलेंडर और डायरी का डिज़ाइन सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा संकल्पित और तैयार किया गया है तथा इसे कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, पंजाब द्वारा प्रकाशित किया गया है।
ये रहें उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव, तथा सचिव सूचना एवं लोक संपर्क मालविंदर सिंह जगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।