Govt Jobs: पंजाब में निकली सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Govt Jobs: अगर आप पंजाब (Punjab) के रहने वाले है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, पंजाब के युवा लड़के-लड़कियों को पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने एक सुनहरा मौका दिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन (PPSC) ने स्टेट सिविल सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए नोटिफिकेश जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक इस परीक्षा के लिए आवेदन 3 जनवरी से शुरू हो गए थे, जो 31 जनवरी तक कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ppsc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए कुल 322 पदों पर भर्ती की जाएगी।

अफसर के पदों पर नियुक्ती की जाएंगी

इनमें से 46 पद पंजाब सिविल सेवा कार्यकारी शाखा के लिए और 27 पद डिप्टी सुपरीडैंट ऑफ पुलिस के लिए होंगे। इसके अलावा 121 तहसीलदार, 13 आबकारी एवं कर अधिकारी, 49 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अफसर के पदों पर नियुक्ती की जाएंगी।

इसके अलावा तोऑपरेशन सोसाइटीज के 21 पद और लेबर कम कंसिलिएशन अफसर के 3 पद समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.ppsc.gov.in/ पर जाना होगा।

अब होमपेज पर ppsc भर्ती 2025 पर Click करें और आवश्यक विवरण प्रदान करें।

आवेदन पत्र जमा करें, अब आवश्यक दस्तावेज जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।

उम्मीदवारों को आवेदन करते समय केवल इतना ध्यान रखना होगा कि आधिकारिक जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें क्योंकि यदि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इन बातों का खास ख्याल रखें।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *