Jalandhar News: प्रदूषण मुक्त कुम्भ अभियान के लिए भेजी 27000 थालियां व 16500 गिलास- प्रवीन कुमार

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Plates & glasses sent for pollution free Kumbh campaign

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: हरित महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) के तहत एक थैला, एक थाली मिशन में हरियावल पंजाब ने 27000 थालियां व 16500 स्टील के गिलास महाकुम्भ में भेजे हैं। तीर्थराज प्रयागराज में मकर संक्रान्ति से शुरू होने जा रहे महाकुम्भ के पर्व को प्रदूषण मुक्त व कूड़ा मुक्त बनाने के लिए हरियावल पंजाब व सेवा भारती की ओर से यह व्यवस्था की गई है और जल्द ही संगठन द्वारा कपड़े के थैले भी भेजे जाएंगे ताकि वहां पर फैलने वाले कूड़े पर अंकुश लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इसकी जानकारी देते हुए हरियावल पंजाब के संयोजक श्री प्रवीन कुमार (Praveen Kumar) ने बताया कि मेला स्थल व आसपास के इलाकों में लगने वाली लंगर समितियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे प्लास्टिक के डिस्पो•ोबल बर्तनों में लंगर व प्रसाद बांटने की बजाए थाली व गिलासों का प्रयोग करें।

Maha Kumbh
Maha Kumbh

कचरे जलाने से अधिक प्रदूषण पैदा होता

इन बर्तनों को धो कर इनको हजारों बार प्रयोग में लाया जा सकता है परन्तु डिस्पो•ोबल बर्तन न केवल एक ही बार प्रयोग किए जाते हैं बल्कि इनको फेंकने के बाद ये ऐसा कूड़ा फैलाते हैं जो कभी गलता-सड़ता नहीं और सदियों तक प्रदूषण पैदा करता है। प्लास्टिक युक्त कचरे को जलाने से अधिक प्रदूषण पैदा होता है।

उन्होंने कहा कि हम बर्तन धोने की थोड़ी सी असुविधा से बचने के लिए प्लास्टिक के बर्तन प्रयोग करते हैं जो न केवल पर्यावरण बल्कि मानवता के लिए भी घातक है और यह अपने आप में एक नैतिक अपराध है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से ठीक पहले और ट्रक सामान भी तैयार करके भेजा जाएगा।

ये रहें मौजूद

इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब से संदीप कश्यप, सीमा धीर, ऊषा महावर, शशि गर्ग, चंडीगढ़ से राजिंदर जैन, डॉ. प्रदीप शर्मा, विनोद बंसल, प्रशांत, मोहाली से अमित कालिया, तरसेम, भूपिंदर भाटिया, विनर और डॉ. अजय गांधी, पंचकूला से मनोज शर्मा, अशोक और रविंदर भी मौजूद थे। इन वस्तुओं को भेजने की व्यवस्था अग्रवाल पैकर्स और मूवर्स ने की है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में लड़की ने लगाया फंदा, मामले की जांच में जुटी पुलिस Punjab News: पंजाब के इस इलाके में चली गोलियां, युवक घायल Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो का एक्शन, महिला क्लर्क रिश्वत लेते हुए पकड़ा Punjab News: रिश्वत लेने के आरोप में सहायक टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट विजिलेंस ब्यूरो ने किया काबू Punjab News: पंजाब पुलिस ने दुबई से संचालित पाक आधारित हथियार तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, पिस्तौल... Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज, दानिशमंदा के विद्यार्थियों ने किया ग्रुप का नाम रोशन UP News: तकनीक बनी हथियार, 2,750 AI CCTV संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर UP News: ठंड से किसी गोवंश की मृत्यु न हो, गौ आश्रय स्थलों में विशेष इंतजाम कर रही योगी सरकार Train Cancel: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, ये ट्रेनें रद्द Punjab News: नगर निगम में भी दल बदल कानून लागू हो- अनिल सच्चर