डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: हरित महाकुम्भ 2025 (Maha Kumbh) के तहत एक थैला, एक थाली मिशन में हरियावल पंजाब ने 27000 थालियां व 16500 स्टील के गिलास महाकुम्भ में भेजे हैं। तीर्थराज प्रयागराज में मकर संक्रान्ति से शुरू होने जा रहे महाकुम्भ के पर्व को प्रदूषण मुक्त व कूड़ा मुक्त बनाने के लिए हरियावल पंजाब व सेवा भारती की ओर से यह व्यवस्था की गई है और जल्द ही संगठन द्वारा कपड़े के थैले भी भेजे जाएंगे ताकि वहां पर फैलने वाले कूड़े पर अंकुश लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इसकी जानकारी देते हुए हरियावल पंजाब के संयोजक श्री प्रवीन कुमार (Praveen Kumar) ने बताया कि मेला स्थल व आसपास के इलाकों में लगने वाली लंगर समितियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे प्लास्टिक के डिस्पो•ोबल बर्तनों में लंगर व प्रसाद बांटने की बजाए थाली व गिलासों का प्रयोग करें।
कचरे जलाने से अधिक प्रदूषण पैदा होता
इन बर्तनों को धो कर इनको हजारों बार प्रयोग में लाया जा सकता है परन्तु डिस्पो•ोबल बर्तन न केवल एक ही बार प्रयोग किए जाते हैं बल्कि इनको फेंकने के बाद ये ऐसा कूड़ा फैलाते हैं जो कभी गलता-सड़ता नहीं और सदियों तक प्रदूषण पैदा करता है। प्लास्टिक युक्त कचरे को जलाने से अधिक प्रदूषण पैदा होता है।
उन्होंने कहा कि हम बर्तन धोने की थोड़ी सी असुविधा से बचने के लिए प्लास्टिक के बर्तन प्रयोग करते हैं जो न केवल पर्यावरण बल्कि मानवता के लिए भी घातक है और यह अपने आप में एक नैतिक अपराध है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से ठीक पहले और ट्रक सामान भी तैयार करके भेजा जाएगा।
ये रहें मौजूद
इस अवसर पर फतेहगढ़ साहिब से संदीप कश्यप, सीमा धीर, ऊषा महावर, शशि गर्ग, चंडीगढ़ से राजिंदर जैन, डॉ. प्रदीप शर्मा, विनोद बंसल, प्रशांत, मोहाली से अमित कालिया, तरसेम, भूपिंदर भाटिया, विनर और डॉ. अजय गांधी, पंचकूला से मनोज शर्मा, अशोक और रविंदर भी मौजूद थे। इन वस्तुओं को भेजने की व्यवस्था अग्रवाल पैकर्स और मूवर्स ने की है।