Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज, दानिशमंदा के विद्यार्थियों ने किया ग्रुप का नाम रोशन

Daily Samvad
1 Min Read
Students of St. Soldier College, Danishmanda brought glory to the group

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज दानिशमंदा के खिलाडियों ने जी.एन.डी.यू इंटरकॉलेज चैंपियनशिप (डिवीजन बी) में तीसरा स्थान हासिल कर ग्रुप का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस प्रतियोगिता में पंजाब भर से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। यह कॉलेज प्रिंसिपल सुनील कुमार और टीम को ऑर्डिनेटर प्रो. राज कुमार लोच और टीम बॉलिंग कोच सेवियर की देखरेख में हुआ।

Students of St. Soldier College, Danishmanda brought glory to the group
Students of St. Soldier College, Danishmanda brought glory to the group

कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया

टीम के खिलाड़ी अभिमन्यु, अभिषेक, आकाश, आर्यन गौतम, दीपक कुमार, धनराज, हिमांशु रत्रा, हनी, मोहम्मद साहिल, मोहित, नितीश, प्रिंस, रितिक, साहिल कुमार, संजीव कुमार, सूरज, कुमार वसन थे। टीम के सदस्यों में अभिमन्यु को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया जिसने 3 मैचों में 160 स्कोर और एक शतक बनाया।

इस उपलब्धि पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *