Haryana News: मंत्री को मीटिंग में आया गुस्सा, DC को लगाई फटकार, ASI को किया सस्पेंड, JE चार्जशीट, अफसरों में मचा हड़कंप

Mansi Jaiswal
5 Min Read
suspend

डेली संवाद, कैथल। Haryana News: हरियाणा (Haryana) के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को कैथल के RKSD कॉलेज में ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे। यहां उन्होंने DC को जमकर फटकार लगाई। दरअसल एक शिकायत को विज ने लंबित रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीसी ने उसे ड्रॉप कर दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जब विज को इस बात का पता लगा तो उन्होंने डीसी को सख्त लहजे में कहा – आपने इसे ड्रॉप कैसे कर दिया? अगर आपने खुद ही निर्णय लेना है, तो फिर मेरे आने की क्या जरूरत है? इसी दौरान विज ने 8 साल के बच्चे की मौत के मामले में प्राइवेट स्कूल पर कार्रवाई न करने पर ASI को सस्पेंड (Suspend) करने के आदेश देते हुए स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने को कहा।

Anil Vij warned the officers that I will not spare anyone.
Anil Vij warned the officers that I will not spare anyone.

सरपंच के खिलाफ एक्शन

इसके अलावा उन्होंने सीवन गांव में मकान में आई दरार के मामले में ग्राम सचिव और जूनियर इंजीनियर (JE) को चार्जशीट करने के आदेश दिए। साथ ही DC को सरपंच के खिलाफ एक्शन लेने को कहा।

अनिल विज ने कहा- ‘सभी ध्यान से सुन लो, मैं किसी को नहीं बख्शता। सारा सिस्टम, सारे अधिकारी, सरकार लोगों की सहायता के लिए बनाए गए हैं। इनका बच्चा चला गया और आपके दिल में जरा भी दर्द नहीं है। ASI ने जो कार्रवाई करनी चाहिए थी, वो नहीं की।’

डीसी को शिकायत ड्रॉप करना महंगा पड़ा

पहला मामला- पिछली ग्रीवेंस मीटिंग में विज के पास एक शिकायत आई थी। ये शिकायत प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जुड़ी हुई थी। विज ने उस मीटिंग में इस शिकायत को लंबित रखने के आदेश दिए थे।

लेकिन आज जब एक असिस्टेंट ने विज को बताया की वो शिकायत डीसी द्वारा ड्रॉप कर दी गई है तो इसके फौरन बाद डीसी अपनी सफाई देने लगे। हालांकि, बीच मीटिंग में ही विज ने डीसी को जमकर फटकार लगाई।

स्कूल और पुलिस पर समझौते का आरोप लगाया

दूसरा मामला – किठाना निवासी पवन कुमार ने 20 दिसंबर 2024 को पुलिस और शिक्षा अधिकारी को शिकायत देकर कहा था कि उसका 8 साल का बच्चा किठाना में अमर पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। स्कूल के बस चालक ने उसे पशु अस्पताल की तरफ बस रोक कर नीचे उतार दिया। सड़क क्रॉस करते समय वाहन चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बेटे को टक्कर मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पवन ने आरोप लगाया कि स्कूल मैनेजमेंट ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर समझौते का दबाव बनाया। मामला ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचा तो मंत्री अनिल विज ने मामले की जांच कर रहे ASI सुखदेव सिंह को सस्पेंड करने के आदेश दिए। साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी कार्रवाई की आदेश दिए।

विज ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। यह मामला प्रशासनिक और कानूनी दोनों स्तरों पर गंभीरता से लिया जाएगा। उम्मीद है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

विज ने मुआवजा देने के दिए थे आदेश

तीसरा मामला- सीवन निवासी मुकेश कुमार ने आरोप लगाया था कि पंचायत विभाग के तत्कालीन अधिकारी की लापरवाही के कारण उसके मकान में दरारें आईं थी। मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए थे कि मकान मालिक को मुआवजा दिया जाए, लेकिन पंचायती विभाग ने शिकायतकर्ता को मुआवजा नहीं दिया।

शुक्रवार को यह मामला भी ग्रीवेंस मीटिंग में मंत्री विज के सामने उठा। तब सामने आया कि विज के आदेशों की विभाग ने पालना नहीं की। विज ने तत्कालीन JE और ग्राम सचिव को चार्जशीट करने के आदेश दिए। साथ ही DC को सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। साथ ही शिकायतकर्ता के मकान की रिपोर्ट बनाने के लिए कमेटी बनाई। इसके लिए कुरुक्षेत्र इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम मकान का मुआयना करेगी। वह अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar