Jalandhar News: जालंधर में मेयर का चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, AAP को क्रास वोटिंग का डर, पढ़ें कौन बनेगा मेयर, सी.डि. मेयर और डिप्टी मेयर?

Daily Samvad
4 Min Read
Jalandhar News: जालंधर में 'महिला' मेयर! AAP खेल सकती है नया दांव, शहर में 44 महिलाएं जीती हैं पार्षद चुनाव

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर में मेयर (Mayor) के चयन में कुछ घंटे बचे हैं। शनिवार को दोपहर 3 बजे मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। इसके पहले सभी 85 पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। इस दौरान कांग्रेस (Congress) ने मेयर का चुनाव लड़ने की घोषणा कर के आम आदमी पार्टी (AAP) की धड़कने बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जालंधर (Jalandhjar) कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने धक्केशाही कर के चुनाव में 38 सीटे जीती। आम आदमी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। इसके बाद AAP के कुछ मंत्री और नेता कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षदों को धमका कर अपने पाले में कर लिया। लेकिन मेयर के चुनाव में AAP की असलियत सामने आ जाएगी।

Rajinder Beri Congress
Rajinder Beri Congress

बलराज ठाकुर हो सकते है मेयर प्रत्याशी

कांग्रेस के विधायकों, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और जिला प्रधान राजिंदर बेरी ने पार्षदों के साथ मीटिंग करते हुए ऐलान किया है कि शनिवार को कांग्रेस मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। इसमें सबसा पहला नाम वरिष्ठ नेता व पार्षद बलराज ठाकुर का है। इसके अलावा डा. जसलीन सेठी, पवन कुमार व उमा बेरी का नाम मेयर पद के लिए आगे आ सकता है।

38 सीटें ही जीत पाई थी AAP

आपको बता दें कि जालंधर में नगर निगम चुनाव की वोटिंग के बाद 21 दिसंबर को वोटिंग हुई और उसी दिन नतीजे आ गए थे। जिसमें आम आदमी पार्टी को 38 सीटें मिली थी। इसके बाद जोड़तोड़ करते हुए AAP ने कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय पार्षदों को अपने पाले में लाकर बहुमत जुटा लिया।

नगर निगम हाउस में इस वक्त आम आदमी पार्टी के पास 45 पार्षद है। जो बहुमत के आंकड़े से 2 पार्षद ज्यादा है। AAP ने कांग्रेस, बीजेपी और आजाद चुनाव जीतने वाले पार्षदों को पार्टी में शामिल किया था। अगर कांग्रेस की मांग पर चुनाव होता है तो आम आदमी पार्टी के लिए खतरे की घंटी है। क्रास वोटिंग होती है तो AAP को नुकसान हो सकता है।

वनीत या अमित ढल्ल बन सकते हैं मेयर

उधर, आम आदमी पार्टी में मेयर के लिए वनीत धीर, अमित ढल्ल, मुकेश सेठी और अश्वनी अग्रवाल का नाम है। हालांकि कहा जा रहा है कि वनीत धीर का नाम पार्टी ने फाइनल कर दिया। लेकिन अश्वनी अग्रवाल के राजविंदर कौर थियड़ा पूरी ताकत लगा रही हैं। दूसरी तरफ नार्थ हलके के इंचार्ज दिनेश ढल्ल अपने भाई व पार्षद अमित ढल्ल को मेयर बनाने को लेकर चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक लाबिंग में जुटे हुए हैं।

Vaneet Dhir Jalandhar
Vaneet Dhir Jalandhar

आम आदमी पार्टी में सीनियर डिप्टी मेयर के लिए महिला का नाम तय हो रहा है। इसमें बलबीर बिट्टू की पत्नी सीनियर डिप्टी मेयर हो सकती है। क्योंकि बलबीर बिट्टू और उनकी पत्नी दोनों सीट पर जीत दर्ज की है। कहा जा रहा है कि अगर बिट्टू की पत्नी सीनियर डिप्टी मेयर नहीं बनी तो बलबीर बिट्टू को डिप्टी मेयर बनाया जा सकता है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *