डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है, उसी के साथ जालंधर में कोहरा (Fog) ओर बढ़ रहा है। विजिबिलिटी न होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे है। दरअसल, पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में फिल्लौर (Phillaur) के पास घने कोहरे के कारण 2 बसें आपस में टकरा गईं। जिससे करीब 2 से 3 लोग जख्मी हुए हैं। ये घटना जालंधर लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में हुई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जब दोनों बसें अंबेडकर चौक के पास स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची तो अचानक ये हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई बसों को साइड पर करवा दिया था। जिसके बाद हाईवे सुचारु रूप से चलना शुरू हो गया था।
इस कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा आज यानी शुक्रवार को सुबह करीब 7 बजे हुआ। पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा विंग जालंधर की ओर से हाईवे पर ड्यूटी के लिए तैनात किए गए एएसआई जसविंदर सिंह सबसे पहले क्राइम सीन पर पहुंचे थे।
एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा- घनी धुंध के कारण ये हादसा हुआ है। गनीमत रही कि घटना में किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। प्राइवेट बस द्वारा पीछे से यूपी रोडवेज की बस को हिट किया गया है, जिससे ये हादसा हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने सभी यात्रियों को घटना स्थल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं, उनका इलाज करवा दिया गया है। एएसआई जसविंदर सिंह ने कहा- क्रेन की मदद से दोनों बसों को साइड पर करवा दिया गया है। जिसके बाद हाईवे को दोबारा से शुरू करवा दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी बोले- स्लीपर बस ने पीछे से मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शी वरकम सिंह ने कहा- रोडवेज की बस आराम से चल रही थी। इस दौरान पीछे से आई एक स्लीपर बस ने उनकी बस को टक्कर मार दी। घटना के वक्त रोडवेज की बसे में करीब 8 यात्री थे।
सभी सुरक्षित है। मगर ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, स्लीपर बस का ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था। दूसरी बस के भी सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं।