Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया की जमानत याचिका खारिज, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

Daily Samvad
7 Min Read
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया की जमानत याचिका खारिज

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के सीनियर सहायक रहे संजीव कालिया (अब होशियारपुर में तैनात) की जमानत याचिका को कोर्ट न खारिज कर दिया है। संजीव कालिया को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस और विजीलैंस टीम छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

संजीव कालिया के खिलाफ पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने करप्शन का केस दर्ज किया है। संजीव कालिया पर आरोप है करि जालंधर (Jalandhar) में तैनाती के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपए का प्लाट लिखवाया है। इसका खुलासा डेली संवाद ने किया था।

punjab-vigilance Bureau
punjab-vigilance Bureau

विजीलैंस ब्यूरो ने दर्ज किया मामला

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के दौरान संजीव कालिया, सीनियर सहायक, नगर सुधार ट्रस्ट, जलंधर (अब होशियारपुर में तैनात) के खिलाफ नगर सुधार ट्रस्ट, जलंधर में अपने पद का दुरुपयोग कर अनियमितताएं करने और पत्नी के नाम पर प्लॉट की घपलेबाजी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

संजीव कालिया ने ऐसी की धांधली

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत संख्या 75/2022 की जांच के दौरान पाया गया कि उक्त संजीव कालिया के खिलाफ दविंदरपाल कौर से प्लॉट नंबर 828 की बिना निर्माण फीस 14,35,350 रुपए हासिल किए बिना और डीलिंग हैंड न होने के बावजूद अपने पद का दुरुपयोग कर अप्रैल 21, 2010 को एक पत्र लिखकर उक्त प्लॉट के खसरा नंबर की रिपोर्ट देने के लिए पटवारी को लिखा था।

इसके बाद पटवारी ने खसरा नंबर संबंधित रिपोर्ट सुपरिटेंडेंट सेल्स को भेजी लेकिन संजीव कालिया ने सुपरिटेंडेंट को बाईपास करते हुए बिना बिना निर्माण फीस 14,35,350 रुपए हासिल किए बिना ही सीधे तौर पर तत्कालीन चेयरमैन से उक्त प्लॉट दविंदरपाल कौर के नाम पर आवंटित करवा लिया।

इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का क्लर्क संजीव कालिया
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट का क्लर्क संजीव कालिया

एनडीसी जारी कर किया धांधली को अंजाम

इसके अतिरिक्त नगर इंप्रूवमेेंट ट्रस्ट ने 13/10/2016 को एक पत्र जारी करके दविंदरपाल कौर के नाम पर कोई आपत्ति नहीं एनडीसी जारी कर दिया, जबकि दविंदरपाल कौर का निधन 12/01/2015 को हो चुका था, जिस कारण यह एनडीसी जारी नहीं किया जा सकता था।

ईओ के साइन नहीं मिले

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ईओ जतिंदर सिंह द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, 13.10.2016 को जारी इस एनडीसी पर उनके हस्ताक्षर नहीं थे, लेकिन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने अपने कार्यालय के पत्र दिनांक 11.10.2024 के जरिए स्पष्ट किया कि इस एनडीसी पर जतिंदर सिंह कार्य साधक अधिकारी के ही हस्ताक्षर हैं और ये हस्ताक्षर कार्य साधक अधिकारी के बाकी दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षरों से मेल खाते हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले के अलावा जांच के दौरान यह भी पाया गया कि सोहन देई पत्नी भगवान दास की मालिकियत वाला 9 मरले 147 वर्ग फुट रकबा नगर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा वर्ष 1976 में लायी गई ‘110 योजना’ गुरु तेग बहादुर नगर, जलंधर के तहत अधिग्रहित किया गया था, लेकिन इसके बदले सोहन देई को नीति के तहत कोई प्लॉट आवंटित नहीं किया गया था।

LDP कोटे के प्लाट में खेल

संजीव कालीया नगर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, जालंधर में तैनात होने के कारण यह जानता था कि ट्रस्ट की 94.5 एकड़ योजना गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में उसके आवासीय मकान के साथ लगा प्लॉट नंबर 276 खाली है, जिसे लोकल डिसप्लेस्ड पर्सन्स (एलडीपी) कोटे में किसी अन्य के नाम पर आवंटित कर अपने नाम पर करवा सकता है।

इसलिए उसने अपने जानकारों के माध्यम से सोहन देवी तक पहुंच कर उसे महज 6,50,000 रुपए देकर दीपक पुत्र सोहन लाल निवासी सत्तावाली, थाना आदमपुर जिला जालंधर को मुख्तियार-ए-आम नियुक्त कर उसके नाम पर मुख़्तियारनामा नंबर 275 दिनांक 10.10.2011 के साथ पंजीकृत करवा दिया।

पत्नी के नाम करवा दिया प्लाट

इसके बाद उक्त प्लॉट को संजीव कालिया ने अपने निजी लाभ के लिए मुख़्तियार-ए-आम दीपक के आधार पर 94.5 एकड़ योजना में अपने आवासीय मकान नंबर 277 के साथ लगे प्लॉट नंबर 276 (पत्र संख्या 1202 दिनांक 28.10.2011) के माध्यम से सोहन देई के नाम पर आवंटित करवा लिया।

इस प्लॉट की उक्त विशेष कोटे के अनुसार निर्धारित रिजर्व कीमत 31,883 रुपए ट्रस्ट के खाते में जमा करवा दी गई। सोहन देई के नाम पर इस प्लॉट का बैनामा 9532 दिनांक 22.12.2011 के माध्यम से करवा लेने के बाद प्लॉट नंबर 276 का एनडीसी पत्र संख्या 3965 दिनांक 05.03.2012 के माध्यम से प्राप्त कर लिया।

सरकार से नहीं ली मंजूरी

इसके बाद संजीव कालीया ने मुख़्तियार-ए-आम दीपक को 7,00,000 रुपए नकद अदा करके उक्त प्लॉट का वसीका तैयार करवा लिया और 03.02.2012 को खुद पेश होकर अपनी पत्नी उपमा कालिया के नाम पर कलेक्टर रेट के अनुसार 21,74,000 रुपए के साथ पंजीकृत करवा लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि संजीव कालिया ने उक्त प्लॉट को खरीदने संबंधी अपने विभाग से मंजूरी नहीं ली और न ही बाद में विभाग को सूचित किया। एक जनसेवक होते हुए ऐसा करना संजीव कालिया द्वारा अपराध किया गया, जिसके चलते उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13(1)ए सहित 13(2) के तहत थाना विजिलेंस ब्यूरो, रेंज जालंधर में मामला दर्ज किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में छात्र विदाईगी पार्टी का आयोजन Punjab News: पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेसी नेता ने किया ये कांड, गिरफ्तार Punjab News: पंजाब भाजपा में घमासान, महासचिव ने अपने पद दिया इस्तीफा Holiday News: पंजाब में इस दिन छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर Jalandhar News: जालंधर में इस बैंक का लाइसेंस रद्द, जाने पूरा क्या है मामला? Pahalgam Terror Attack: भारत-पाक बॉर्डर पर पंजाब में हाई अलर्ट, किसानों को दो दिन में खेत खाली करने ... Punjab News: शहर के फेमस बुक डिपो पर छापेमारी से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला Punjab News: पंजाब में सरेआम गुंडागर्दी, युवकों ने जवान पर किया जानलेवा हमला Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने उत्तराखंड के लिए रवाना किया राशन से भरे 3 ट्रक व गाड़ियों... Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक पर लूटपाट, मामले की जांच जारी