Punjab News: पंजाब में पुलिस की छापेमारी, लोगों ने किया जमकर हंगामा; जाने पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read
Police personnel going to check shop after closing shutter in Ludhiana
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में पुलिस की छापेमारी की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बीती रात करीब 11 बजे थाना मोती नगर की पुलिस (Police) ने थाना डिवीजन नंबर-3 के अधीन आने वाले बाबा थान सिंह चौक में पतंग कारोबारी पर रेड (Raid) की।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

करीब 2 घंटे पुलिस ने दुकान में चैकिंग की गई। इस दौरान तो ग्राहक दुकान के अंदर थे, उन्हें भी बाहर नहीं जाने दिया। जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दुकान पर प्लास्टिक की डोर बेची जा रही है। जिसके बाद रेड की। लेकिन पुलिस को मौके से कोई भी प्लास्टिक डोर का गट्टू बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने करीब 10 से 15 लोगों के मोबाइल जरूर पुलिस ने जब्त किए है।

Customer Mackie presenting his case before SHO Amritpal of Moti Nagar police station.
Customer Mackie presenting his case before SHO Amritpal of Moti Nagar police station.

पतंग खरीदने आए मैकी बोले…

पतंग खरीदने आए ग्राहक मैकी ने कहा कि वह अपने बेटे के साथ पतंग खरीदने आए थे। उन्हें अस्थमा की दिक्कत है। पुलिस ने जब रेड की, तो उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा भी की मुझे सांस लेने में दिक्कत आती है, आप दुकान का शटर बंद मत करों।

2 घंटे की चैकिंग

मैकी ने पुलिस से कहा कि ज्यादा बात है तो हथकड़ी लगाकर मुझे दुकान के बाहर ले जाओ फिर चैकिंग कर लो। मैकी ने कहा कि पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी। 2 घंटे की चैकिंग के बाद पुलिस को दुकान से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। मैकी ने कहा कि पुलिस ने उसे कहा कि वह उसकी लात तोड़ देगा।

Flying Kite
Flying Kite

SHO ने साधी चुप्पी

घटना स्थल पर ग्राहकों का हंगामा बढ़ता देख खुद मौके पर थाना मोती नगर के एसएचओ अमृतपाल भी पहुंचे। पुलिस ने ग्राहकों को किसी तरह शांत करवाया। एसएचओ अमृतपाल से जब रेड संबंधी जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। थाना मोती नगर की पुलिस ने दूसरे थाना की हदबंदी में किस आधार पर रेड की, इस सवाल का भी पुलिस अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।

थाना डिवीजन नंबर-3 के एसएचओ अमृतपाल शर्मा ने कहा कि थाना मोती नगर की पुलिस के पास कोई सूचना होगी, जिस कारण उन्होंने रेड की है। बाकी मामले के बारे में खुद मोती नगर के एसएचओ ही बता सकते है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *