Jalandhar News: जालंधर नगर निगम होगा करप्शन फ्री, स्मार्ट सिटी घोटाले की होगी जांच, मेयर का ओहदा संभालते हुए वनीत धीर दिखे सख्त

Mansi Jaiswal
5 Min Read
Mayor Vaneet Dhir

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Jalandhar Municipal Corporation Mayor Update – जालंधर (Jalandhar) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 46 पार्षदों के बहुमत से अपना मेयर (Mayor) बना लिया है। वार्ड नंबर 62 से पार्षद विनीत धीर (Vaneet Dhir) मेयर बने हैं। नगर निगम (Municipal Corporation) में कार्य़भार संभालते हुए विनीत धीर ने कहा है कि करप्शन के खिलाफ उनकी बड़ी लड़ाई होगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

पत्रकारों से बातचीत करते जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर ने पिछली सरकार में स्मार्ट सिटी के नाम पर 1000 करोड़ रुपए में जमकर धांधली हुई है, जिसकी वे जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में राजनीति होती है, लेकिन शहर के विकास में कोई राजनीति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी दलों के पार्षदों को साथ में लेकर शहर के कोने-कोने का विकास किया जाएगा।

Vaneet Dhir Mayor
Vaneet Dhir Mayor

पार्टी का फैसला सर्वमान्य

नगर निगम में महिला कौंसलर को प्रतिनिधितत्व न दिए जाने के मुद्दे पर वनीत धीर ने कहा कि मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पार्टी तय करती है। पार्टी ने जो तय किया, उसे सभी पार्षदों ने माना। उन्होंने कहा कि निगम की एडहाक कमेटियों में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

शहर की सूरत बदलूंगा

मेयर विनीत धीर ने कहा कि शहर की बदहाल व्यवस्था और निगम के खाली खजाने को भी वे अवसर के तौर पर देखते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं और भगवान ने मुझ पर यकीन जताया है। जो भी चुनौतियां आएंगी, हम उसके साथ काम करेंगे। जो मैंने पार्टी और शहर के लिए मेहनत की थी, उसका फल मुझे मिला है। इसलिए मैं परमात्मा का शुक्रिया करता हूं। ये सेवा निरंतर जारी रहेंगे। आने वाले 5 साल मैं जालंधर को बदलने की कोशिश करूंगा।

Vaneet Dhir Balbir Bittu and Malkit singh
Vaneet Dhir Balbir Bittu and Malkit singh

उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर सभी को बधाई दी। मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह को डिप्टी मेयर बनने पर बधाई दी। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों को लेकर कयासबासी चल रहा था।

Bawa Henry MLA
Bawa Henry MLA

कांग्रेसी MLA की पुलिस से बहस

मेयर चुने जाने के दौरान बधाई देने के लिए आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, मंत्री मोहिंदर भगत, शहर और देहात के सभी विधायकों सहित कई AAP के वरिष्ठ नेता पहुंचे थे। जब सभी पार्षद शपथ लेने के बाद लौटने लगे तो कांग्रेस के नॉर्थ हलके से विधायक बावा हैनरी मीडिया से बातचीत कर रहे थे। जिन्हें एकदम से पुलिस ने साइड होने को कह दिया। इस पर विधायक बावा हैनरी और पुलिस अधिकारियों के बीच मामूली बहस भी हो गई थी।

AAP ने महिलाओं को दरकिनार किया

कांग्रेस के विधायक बावा हैनरी ने सबसे पहले सभी पार्षदों को बधाई दी और कहा कि आज दुर्भाग्य की बात है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कहने वाली पार्टी ने आज एक भी बड़ा औहदा किसी भी महिला पार्षद को नहीं दिया है। ये शहर के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है। यह AAP की सोच इससे दर्शाती है। शहर में 50 प्रतिशत पार्षद महिलाएं चुनी गई हैं। मगर फिर भी AAP ने किसी महिला को मौका देना सही नहीं समझा।

Vaneet Dhir Mayor Jalandhar
Vaneet Dhir Mayor Jalandhar

46 पार्षदों का मिला समर्थन

शहर में कुल 85 वार्ड हैं। जिसमें से आम आदमी पार्टी अपने बलबूते पर सिर्फ 38 सीटें ही जीत पाई थी। मगर बहूमत के लिए आप को कुल 43 पार्षदों के जरूरत थी। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर कई पार्षदों ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। साथ ही 2 आजाद पार्षदों ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दे दिया था। जिससे कुल 46 सीट मिलने के बाद जालंधर नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है।

जालंधर नगर निगम में पार्षदों के वोटिंग के दौरान किसी भी मीडियाकर्मी और अन्य किसी भी प्रकार के आउटसाइडर को अंदर आने की अनुमति तक नहीं थी। साथ ही पार्षदों के करीबियों तक को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। जिससे पार्षद के परिवार वालों में नाराजगी देखने को मिली।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में गन पॉइंट पर वारदात, किसान को किया अगवा Jalandhar News: जालंधर में चली गोलियां, इलाके में दहशत Jalandhar News: जालंधर में गृह मंत्री का विरोध, बेरी बोले- संविधान से छेड़छाड़ का प्रयास; जाने क्या ... Ordnance Factory Blast: आर्मी के आर्डिनेस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे,... Punjab News: पंजाब की तहसीलों में चल रहा था बड़ा स्कैम, औचक निरीक्षण में सच आया सामने Punjab News: कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, केस दर्ज Punjab News: नगर निगम के दफ्तर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी Power Cut: जालंधर में आज पावर सप्लाई बंद, ये इलाके प्रभावित Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गाड़ियों की एंट्री बैन, पूरा इलाका सील, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने सं... Canada News: कनाडा में नौकरी में कटौती की घोषणा, पंजाबियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर