डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) मनाया। जिसमें हिंदी महोत्सव मेले के तहत हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इसमें कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, कविता लेखन और भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
हिंदी दिवस में भाग लेने सराहना की
शाखा निदेशकों और प्राचार्यों ने हिंदी भाषा के महत्व और हिंदी में लिखने और बोलने की आवश्यकता पर ज़ोर देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। ग्रुप वाइस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने हिंदी दिवस में भाग लेने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना की और उम्मीद जताई कि विद्यार्थी हिंदी को जीवित रखेंगे और हिंदी भाषा और साहित्य के प्रसार में योगदान देंगे।