Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Canada News

डेली संवाद, ओटावा। Canada News: कनाडा में इमीग्रेशन (Canada Immigration) प्रोग्राम के तहत परमानेंट रेजिडेंसी (PR) चाहने वाले भारतीयों के लिए जरूरी खबर है। कनाडा सरकार (Government of Canada) ने इस संबंध में बड़ा अपडेट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

कनाडा सरकार (Government of Canada) के इमिग्रेशन संबंधी मामलों को देखने वाले डिपार्टमेंट इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास प्रोग्राम के माध्यम से देश में परमानेंट रेजिडेंसी (PR) चाहने वाले विदेशी नागरिकों को इन्विटेशन जारी किए हैं।

Canada-Immigrants
Canada-Immigrants

PR के लिए आवेदन

इमिग्रेशन प्रोग्राम (Immigration Program) के तहत कनाडा (PR in Canada) की PR (परमानेंट रेजिडेंसी) चाहने वाले भारतीयों (Indian) के लिए भी यह जरूरी अपडेट है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन एक्सप्रेस एंट्री आवेदकों को इन्विटेशन प्राप्त हुए हैं, वे अब कनाडा (Canada) में स्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

8 जनवरी, 2025 को कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) के लिए एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ नंबर 332 के तहत परमानेंट रेजिडेंसी (PR) के लिए आवेदन करने हेतु 1350 इन्विटेशन (ITA) जारी किए गए। राउंड की तारीख और समय 08 जनवरी, 2025 को 16:02:18 UTC पर था, जहां आमंत्रित सबसे कम रैंक वाले उम्मीदवार का कॉम्प्रिहेंसिव रैंकिंग सिस्टम (CRS) स्कोर 542 निर्धारित किया गया था। टाई-ब्रेकिंग नियम की तिथि 07 दिसंबर, 2024 को 01:10:06 UTC पर थी।

2025 का पहला ड्रॉ

कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास कैटेगरी के लिए़ यह 2025 में पहला ड्रॉ है। पिछले राउंड में 19 नवंबर 2024 को कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) के लिए एक्सप्रेस एंट्री ड्रॉ के तहत परमानेट रेजिडेंसी के लिए 400 इन्विटेशन भेजे गए थे। कट-ऑफ 539 निर्धारित की गई थी।

इससे पहले प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम के लिए 2025 का पहला ड्रा 7 जनवरी, 2025 को आयोजित किया गया था, जिसमें विदेशियों को आवेदन करने के लिए 471 इन्विटेशन भेजे गए थे, जिसमें कट-ऑफ 793 निर्धारित की गई थी।

कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास (सीईसी) उन कुशल श्रमिकों के लिए एक आव्रजन कार्यक्रम है जो कनाडा के स्थायी निवासी बनना चाहते हैं। इसमें कनाडा में कुशल नौकरी का अनुभव और भाषा प्रवाह में न्यूनतम योग्यता की आवश्यकता होती है।

CEC के लिए क्या आवश्यक है?

कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास के लिए योग्य होने के लिए आपको अपना आवेदन जमा करने से पहले तीन वर्षों के दौरान कनाडा में कम से कम एक साल का पेड स्किल्ड वर्क (या समकक्ष पार्ट-टाइम वर्क) पूरा करना होगा। साथ ही, आपको यह वर्क एक्सपीरियंस कनाडा में अस्थायी निवासी के रूप में काम करते हुए प्राप्त करना होगा। अब तक 2025 में एक प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम ड्रा परिणाम और एक कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास के लिए परिणाम घोषित किए गए हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब को नशामुक्त करने की डेडलाइन तय, 31 मई के बाद कहीं भी नशा बिका तो पुलिस कमिश्नर औ... Punjab News: पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली डीएसपी, वर्दी में सोशल मीडिया पर करता था पोस्ट Weather Update: पंजाब के कई जिलों में अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें चेतावनी Daily Horoscope: विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, नए काम की हो सकती है शुरूआत, जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज है वैशाख अमावस्या, पितरों को समर्पित करें पूजा पाठ, जाने पंचांग Punjab News: 'आप' की पंजाब में तालाबों की सफाई अभियान का नतीजा, खन्ना के गांव के तालाब की 50 साल बाद... Punjab News: PCCTU की HMV यूनिट द्वारा पांच सदस्यीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर पार्क में चल रहे विकास कार्य का किया निरीक्षण Jalandhar News: जालंधर लिटरेरी फोरम ने विश्व पुस्तक दिवस मनाया और इस अवसर पर बुक रीडिंग पर की चर्चा Jalandhar News: पूर्व विधायक केडी भंडारी की भाभी श्रीमती मंजू भंडारी जी की रस्म क्रिया कल