Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब के अबोहर (Abohar) में नगर निगम ने भाजपा (BJP) की पूर्व पार्षद सुवर्षा नारंग (Suvarsha Narang) के दो गैरेज को सील कर दिए।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

निगम के अधिकारी गुरप्रताप सिंह के अनुसार, गली नंबर-16 स्थित इन गैरेज का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा था, जबकि इन्हें रिहायशी दर्शाया गया था। इस संबंध में पहले भी नोटिस (Notice) जारी किया गया था।

Former BJP councilor Suvarsha Narang's garage sealed
Former BJP councilor Suvarsha Narang’s garage sealed

पुरानी रंजिश का नतीजा

मामले में भाजपा नेता डॉ. ऋषि नारंग ने निगम की कार्रवाई को गैरकानूनी करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई एक पुरानी रंजिश का नतीजा है। कुछ समय पहले उन्होंने एक एकेडमी के अवैध गेट की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे बंद करवाया गया था। इसी कारण उस व्यक्ति ने बदले की भावना से झूठी शिकायत की है।

दूसरी तरफ, ईशांत कटारियां ने कहा कि इस स्थान पर पहले फैक्ट्री चल रही थी और घर के अंदर लगे शटर यह साबित करते हैं कि यहां कमर्शियल गतिविधियां होती हैं। वहीं डॉ. नारंग ने कहा है कि वे नगर निगम कमिश्नर से मिलकर इस मामले में न्याय की मांग करेंगे।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *