Haryana News: महिला आयोग की उपाध्यक्ष बर्खास्त, 1 करोड़ रुपए रिश्वत लेते पकड़ी गई, पढ़ें बड़ी खबर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पंचकूला। Haryana News: एक लाख के रिश्वतकांड में पकड़ी गई हरियाणा (Haryana) महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को बर्खास्त कर दिया गया है। इस बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार की ओर से आदेश जारी हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

बता दें कि 15 दिसंबर को हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल और उनके ड्राइवर कुलबीर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार किया था। ACB की टीम ने पहले हिसार से कुलबीर को एक लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा।

Sonia Aggarwal
Sonia Aggarwal

उससे पूछताछ के बाद सोनीपत पहुंचकर सोनिया अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सोनिया की गिरफ्तारी के करीब 25 दिन बाद सरकार ने उसे पद से हटाया है।

पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था

जींद के जुलाना के रहने वाले JBT टीचर अनिल का बहादुरगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था। मामला महिला आयोग के पास पहुंचा। जिसकी सुनवाई महिला आयोग की उपाध्यक्ष के तौर पर सोनिया अग्रवाल के पास आ गई।

टीचर ने बताया कि 12 दिसंबर 2024 को सोनीपत में सोनिया अग्रवाल के सामने इनकी काउंसलिंग हुई। इसी दौरान सोनिया अग्रवाल के PA और ड्राइवर कुलबीर निवासी हांसी (हिसार) ने विवाद निपटाने के बदले 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। टीचर ने इसकी शिकायत ACB को कर दी। इसके बाद ACB ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप लगाने की तैयारी कर ली।

BRIBE
BRIBE

ड्राइवर ने 1 लाख लेकर सोनिया को फोन किया

ACB ने 1 लाख रुपए देकर टीचर को ड्राइवर कुलबीर के पास भेजा। टीचर ने फोन कर कुलबीर को बुलाया। कुलबीर घर से बाजार जाने की बात कहकर निकला। इसके बाद उसने हिसार में ही टीचर से रिश्वत ली। रिश्वत लेने के बाद उसने सोनिया अग्रवाल को फोन किया, जिसमें कहा कि केस सेटल करना है।

टीम ने सोनिया को फोन कर बुलाया, गिरफ्तार किया

इसके बाद टीम सोनीपत के खरखौदा में प्रताप कॉलोनी स्थित सोनिया अग्रवाल के घर पहुंची। उस वक्त सोनिया घर पर नहीं थी। टीम ने उसे फोन कर बुलाया। इसके बाद सोनिया को खरखौदा के रेस्ट हाउस में बैठा दिया गया।

इसके बाद टीम दोबारा उसके घर पहुंची, जहां सोनिया के पिता राजेंद्र अग्रवाल और मां के सामने पूरे घर की तलाशी ली गई। यहां काफी देर तक घर को बंद रखा गया। घर की तलाशी के बाद ACB की टीम ने सोनिया अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। ACB की जांच में पता चला कि सोनिया अग्रवाल, कुलबीर के जरिए ही केस निपटाने के पैसे लेती थी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *