डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के नवनियुक्त मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने आज नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर सभी अफसरों के साथ मीटिंग की। मेयर वनीत धीर ने अफसरों को साफ कहा है कि नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने के लिए किसी तरह से कोई कोताही नहीं बरती जाए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
मेयर वनीत धीर ने कहा कि नगर निगम के सुपरिटैंडेंट अपने अपने विभागों की पीपीटी रिपोर्ट बनाकर दो दिनों के भीतर दें, जिससे सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की जा सके। उन्होंने खासतौर पर बिल्डिंग ब्रांच, तहबाजारी ब्रांच, हाउस टैक्स व प्रापर्टी टैक्स ब्रांच के अधिकारियों से डिटेल रिपोर्ट मांगी है।
रेहड़ी की पूरी डिटेल रिपोर्ट मांगी
मेयर वनीत धीर ने बताया कि तहबाजारी ब्रांच के सुपरिटैंडेंट से शहर में लगने वाली स्थायी और अस्थाई रेहड़ी दुकानों की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही ब्रांच के अधिकारियों से अलग अलग जोन में रहेड़ी की सूची मांगी गई है। जिससे पता चला सके किन रेहड़ियों की पर्ची काटी जा रही है।
बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियोें से मेयर वनीत धीर से नक्शा फीस, कंपाउंड फीस, सीएलयू फीस समेत सभी तरह की फीस के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने एडिशनल कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और एमटीपी से प्रतिदिन बिल्डिंग ब्रांच की रिपोर्ट मांगी है।
डिफाल्टरों पर एक्शन लें
हाउस टैक्स और प्रापर्टी टैक्स ब्रांच के अधिकारियों से टैक्स डिफाल्टरों पर कार्रवाई करने के साथ साथ प्रतिदिन की रिकवरी की रिपोर्ट मांगी गई है। मेयर वनीत धीर ने कहा है कि शहर के विकास के लिए जरूरी है कि सभी तरह के टैक्स और फीस रेगुलर मानीटरिंग की जाए।
उन्होेंने अधिकारियों से कहा है कि जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जिससे लोगों को नगर निगम दफ्तर का चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने कहा कि नगर निगम की कार्यप्रणाली जल्द ही बदली नजर आएगी।