डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) में बीडीओ ऑफिस में तैनात ग्राम रोजगार सेवक की लाश संदिग्ध हालात में मिली है, वह 2 दिन से घर से लापता बताया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर बीडीओ ऑफिस में कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक प्रदीप की लाश सरहदी गांव अली के से गुजरने वाली कच्ची नहर के बांध से कुछ दूरी पर संदिग्ध हालात में पुलिस को मिली है। उसके घर वाले पिछले दो दिन से उसकी खोजबीन कर रहे थे।
चेहरे व सर के ऊपर चोटों के निशान
घर वाले जब उसके लापता होने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने उन्हें पुलिस को मिली लाश की शिनाख्त के लिए कहा तो घर वालों के होश उड़ गए। क्यूंकि लाश प्रदीप की थी। मृतक प्रदीप के चचेरे भाई मनीष कुमार ने बताया कि मृतक प्रदीप के चेहरे व सर के ऊपर चोटों के निशान थे, और उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और पर्स भी नहीं मिला।
मनीष ने कहा कि उनके चचेरे भाई की हत्या करके उसकी लाश को वहां पर फेंका गया है और यह किसी एक आदमी का काम नहीं कम से कम वारदात में तीन-चार अपराधी लोग शामिल रहे होंगे। फिरोजपुर सदर थाना के सब इंस्पेक्टर तरसेम शर्मा ने कहा कि पुलिस फिलहाल लाश का पोस्टमार्टम करवा कर जांच में जुट गई है।