Punjab News: पंजाब में तलवार से काटकर हत्या, जमीन कब्जे से जुड़ा मामला

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, श्री आनंदपुर साहिब। Punjab News: पंजाब के गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब (Shri Anandpur Sahib) में सुबह करीब 6 बजे 2 लोगों ने तलवारों से अपने साथी की हत्या कर दी। इसकी पुष्टि सब इंस्पैक्टर गुरमुख सिंह ने की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए

जानकारी के मुताबिक स्थानीय चरण गंगा पुल से मंदिर श्री नैना देवी को जाने वाली सड़क के दाईं ओर बनी झुग्गियों में जसविंदर सिंह उर्फ ​​काला घैंट पुत्र मिल्खा सिंह गांव चन्नणके, जिला अमृतसर साहिब व उसके एक अन्य अज्ञात साथी ने अपने ही एक साथी राधे कृष्ण पुत्र रंगी राम, निवासी गांव दबट, थाना कोट कहलूर, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश की किसी बात पर तलवार से मारकर हत्या कर दी।

पुलिस की फोरैंसिक टीम पहुंची

घायल राधे कृष्ण को आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय भाई जैता जी सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी गुरमुख सिंह ने बताया कि कथित आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ ​​काला घैंट व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की जांच के लिए पुलिस की फोरैंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

उल्लेखनीय है कि श्री आनंदपुर साहिब में बाहरी क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में अज्ञात लोगों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके अपनी झुग्गियां बना ली हैं, जहां ये अज्ञात लोग अवैध गतिविधियां चलाकर शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। इस घटना से शहरवासियों में भय का माहौल पैदा हो रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *