Canada News: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा से आई गुड न्यूज, हजारों भारतीयों को हो सकता है फायदा, पंजाबियों की बल्ले-बल्ले

Mansi Jaiswal
4 Min Read

डेली संवाद, ओटावा। Canada News: कनाडा (Government of Canada) में पढ़ाई (Study Abroad) और कनाडा में नौकरी (Job in Canada) करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों खासकर पंजाबियों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल कनाडा (Canada) सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए ओपन वर्क परमिट (OWP) के नियमों में संशोधन किया है, जो 21 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इसमें अध्ययन कार्यक्रमों की अवधि और उच्च मांग वाली जॉब के क्षेत्रों पर केंद्रित विशिष्ट मानदंड शामिल हैं। ओपन वर्क परमिट (Open Work Permit) से हजारों भारतीयों को लाभ होता है। अंतरराष्ट्रीय छात्र और विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथी ही ओडब्ल्यूपी के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह कदम तब उठाया गया है जब जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है।

Jobs In Canada
Jobs In Canada

भारतीय छात्रों को लाभ होगा

ओपन वर्क परमिट में किए गए संशोधन से भारतीय छात्रों को लाभ होगा। अब कई छात्र कनाडा में अध्ययन या काम करते समय अपने जीवनसाथी को काम करने के लिए ला सकेंगे। नई ओडब्ल्यूपी पात्रता 16 महीने या उससे ज्यादा अवधि के मास्टर कार्यक्रमों, डॉक्टरेट कार्यक्रमों या चुनिंदा व्यावसायिक कार्यक्रमों में नामांकित अंतरराष्ट्रीय छात्रों के जीवनसाथियों तक सीमित होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली ओडब्ल्यूपी भी उन विदेशी कर्मचारियों के जीवनसाथियों तक सीमित होगी जो TEER 1 व्यवसायों में कार्यरत हैं या श्रम की कमी वाले क्षेत्रों में या सरकारी प्राथमिकताओं से जुड़े TEER 2 या TEER 3 व्यवसायों का चयन करते हैं।

Canada-Immigrants
Canada-Immigrants

ओडब्ल्यूपी के लिए आवेदन करें

इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) के अनुसार, इनमें नेचुरल एंड अप्लाइड साइंस, कंसट्रक्शन, हेल्थ केयर, नेचुरल रिसोर्सेज, एजुकेशन, स्पोर्ट्स और मिलिट्री सेक्टर के व्यवसाय शामिल हैं। जब विदेशी कर्मचारी के जीवनसाथी ओडब्ल्यूपी के लिए आवेदन करें तो उनके वर्क परमिट पर कम से कम 16 महीने का समय शेष होना चाहिए।

आश्रित बच्चों के लिए ये है नियम

इसके अलावा, कनाडा सरकार आश्रित बच्चों के लिए सख्त पात्रता मानदंड लागू करेगी, जो अब फैमिली ओडब्ल्यूपी के लिए पात्र नहीं होंगे। हालांकि, पिछले नियमों के तहत जिन लोगों को मंजूरी दी गई है, उनके परिवार के सदस्य काम करना जारी रख सकते हैं, बशर्ते वे वर्तमान मानदंडों के आधार पर रिन्यूअल के लिए आवेदन करें।

आईआरसीसी के अनुसार, जो परिवार के सदस्य अब फैमिली ओडब्ल्यूपी के लिए पात्र नहीं हैं, वे कनाडा के वर्क परमिट कार्यक्रमों के तहत उपलब्ध अन्य प्रकार के वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंटरनेशनल स्टूडेंट स्टडी परमिट

साल 2023 में कनाडा की ओर से जारी किए गए सभी स्टडी परमिट में से लगभग 37 फीसदी भारतीय नागरिक थे। इन नए उपायों से उनके जीवनसाथी और परिवारों को कनाडा के कार्यबल में और ज्यादा एकीकृत होने में मदद मिलेगी।

आईआससीसी के अनुसार, कनाडा सरकार ने 2025 के लिए इंटरनेशनल स्टूडेंट स्टडी परमिट की संख्या में भी कटौती की घोषणा की है, जिससे 2024 के लक्ष्य 4,85,000 से 10 फीसद की कटौती करके 4,37,000 परमिट कर दिया गया है। 2026 में स्टडी परमिट की संख्या 2025 जितनी ही रहेगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटाई गई, जाने वजह Punjab News: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कालोनी पर चलाई डिच, दो इमारतें सील UP News: महाकुम्भ में वाटर एटीएम से बटन दबाते ही मिल रहा फ्री RO पानी UP News: महाकुम्भ में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी Delhi Election: यूपी के CM योगी के बयान पर दिल्ली में बवाल! योगी बोले- AAP झूठ बोलने की ATM, केजरीवा... UP News: देश की विविधता को एकता में बांधने का सबसे बड़ा आयोजन है महाकुम्भ UP News: मुख्यमंत्री ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण UP News: KGBV की 80 छात्राओं के कदमताल से गूंजेगी गणतंत्र दिवस की परेड Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ने सार्थक संदेशों के साथ मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस Punjab News: पंजाब में वकील पर जानलेवा हमला, अस्पताल में कराया भर्ती